
Bhatija with Tau
एटा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं। इसके विपरीत स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद एटा (Etah) से सामने आया है जिसने मानवता को तार-तार करके रख दिया। यहां जिला अस्पताल (District hospital) में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं दिया गया। मरीज को गोद में लेकर भतीजा इधर उधर भटकता रहा।
ये है मामला
जिला अस्पताल में एक युवक अशोक गम्भीर हालत में अपने 80 वर्षीय ताऊ दीप सिंह निवासी नगला बरी, थाना निधौली, एटा को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचा। उसे भर्ती कर लिया गया। दीप सिंह के घुटने में फ्रेक्चर है। घुटने का एक्स-रे होना था। एक्स-रे विभाग अस्पताल परिसर में ही है। लेकिन वहां तक मरीज को ले जाने के लिए अस्पताल में स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराई गई। इसके चलते युवक अपने बुजुर्ग ताऊ को गोद में लेकर इधर-उधर भटकता रहा। अशोक का कहना है कि उसकी गरीबी के चलते उसे स्ट्रेचर नहीं दिया गया।
सीएमओ ने कही जांच की बात
जब इस मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief medical officer) डॉ. अजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्ट्रेचर मुहैया कराया जाना चाहिए था। मैं इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहकर जांच करवाऊंगा।
Published on:
27 Jul 2019 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
