एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आगरा से आई एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल लक्ष्मी नारायण को पकड़ा है। लेखपाल जलेसर तहसील में तैनात है। वह एक किसान का काम करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसके लिए वह कई दिनों से किसान को परेशान कर रहा था। लेखपाल के खिलाफ थाना जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।