18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हफ्तेभर में दो मासूमों के साथ रेप, विरोध में निकाला गया मार्च

बच्चियों के असुरक्षित बचपन से नाराज लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जाहिर किया।

2 min read
Google source verification

एटा

image

suchita mishra

Apr 21, 2018

march

एटा। जिले में हफ्तेभर के अंदर आठ और नौ साल की दो मासूम बच्चियों के साथ हुई घटनाओं की निंदा करते हुए शहर में मार्च निकाला गया। इस बीच बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए सर्व समाज के लोगों ने प्रार्थना की गई। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस मार्च में हिस्सा लिया। इस बीच ईसाई समाज के लोग भी चर्च पर इकट्ठे हुए और हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहर के कई इलाकों से मार्च निकाला। उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कैंडल लगाकर प्रार्थना की।

march

हाथ में मोमबत्तियां लेकर मार्च निकालते ईसाई समुदाय के लोग। मार्च की अगुवाई चर्च के पादरी नेथनियल दास ने की। साथ में सर्व समाज के लोग भी मौजूद रहे।

march

लोगों का कहना कि ऐसे लोग मासूमों के बचपन के दुश्मन हैं। उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।