एटा। आलू किसानों के मु्द्दे को भुनाने के लिए राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय गुप्ता उर्फ लल्लू भैय्या एटा पहुंचे और एटा मंडी पहुंचकर आलू किसानों की समस्याओं से रुबरु हुए।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आलू उत्पादक किसान आज बहुत हतास है और प्रदेश की बीजेपी सरकार किसानों की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार की गलत नीतियों और आलू का सही रेट निर्धारण न होने के चलते आलू किसानों को आलू सड़क पर और मुख्यमंत्री के आवास पर फेंकना पड़ रहा है उसके बावजूद भी सरकार सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय गुप्ता उर्फ लल्लू भैय्या ने कहा कि किसानों के बिजली के बिल भी माफ होने चाहिए।
सरकार को चेतावनी देते हुए लल्लू भैय्या ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी और सदन में भी इसे मजबूती से उठाने का काम करेगी। वहीं प्रदेश में दो लड़कों की चर्चित दोस्ती की टूटने के सवाल पर कांग्रेस नेता बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि मैं अभी आलू से बर्बाद किसानों की पीड़ा सुनने आया हूं,उस दोस्ती मामले पर पर हमारे वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्णय लेंगे।