19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों के लिए बेटी बनी पापा की पत्नी, 10 साल से करती रही एन्जॉय

UP News: अलीगंज में बेटी कागजों की हेराफेरी करते 10 साल तक अपने ही पिता की पेंशन के रुपयों पर ऐश करती रही। पिता की मौत साल 2013 में हो चुकी है। बेटी अपने पिता की मौत के बाद से अब तक सरकार को लाख रुपये का चूना लगा चुकी है। फिलहाल वो जेल में बंद है।

2 min read
Google source verification

एटा

image

Ayush Dubey

Aug 10, 2023

UP News.png

पत्नी बनकर निकाल रही थी पैसे

UP News: यूपी के अलीगंज में बेटी पिता की कमाई का अच्छा खासा लाभ ले रही थी।दरअसल, पिता की मौत के बाद भी बेटी पत्नी बनकर सरकार से हर महीने पेंशन के पैसे ले रही थी। मामला सामने तब आया, जब कुटुंब रजिस्टर में दर्ज पत्नी की फोटो और पेंशन प्राप्त करने वाली की फोटो मैच नहीं हुई। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि पत्नी की जगह बेटी सरकार से पैसे ले रही थी।

2013 में पिता की हो गई है मौत

मामला अलीगंज के मोहल्ला कूंचादायम खां का है। यहां के विजारत उल्ला खां 30 नवंबर 1987 को लेखपाल के पद से रिटायर हुए थे। 2 जनवरी 2013 को विजारत का निधन हो गया। उससे पहले विजारत खान की पत्नी शाविया बेगम की मौत हो चुकी थी। नियम है कि सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद उसकी पत्नी को पेंशन मिलती है। इसका फायदा उठाने के लिए मोसिना ने प्लान बनाया।

पेंशन के कागजों में खुद को दिखाया बेगम

आरोप है कि पेंशन जारी रखवाने के लिए मोसिना परवेज ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये खुद को अपने पिता की पत्नी के रूप में पेश किया। पेंशन के कागजों में खुद को शाविया बेगम बना दिया। इसके बाद आरोपी महिला को पेंशन लेने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल गई। इसके बाद 10 सालों तक वो पत्नी बनकर पिता की पेंशन उठाती रही। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक मोसिना 12 लाख रुपये की पेंशन हजम कर चुकी है।

ऐसे खुला पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, मोसिना के पति ने ही उसके इस फ्रॉड के बारे में बताया। उसे इसके बार में पहले से पता था। उसका कहना है कि इसकी वजह से दोनों में कई बार झगड़ा हुआ। बाद में तंग आकर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत पत्र में पति ने ये भी आरोप लगाया कि जब उसने मोसिना को यह सब करने से मना किया तो उसने अपने बच्चों से पति को पिटवाया और धक्के देकर अलीगंज से बाहर निकाल दिया।

पुलिस ने भेजा जेल

मामला उपजिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के संज्ञान में आया। इसके बाद उन्होंने जांच करवाई। जांच में पता चला कि मोहसिना ने पेंशन प्रपत्रों में साविया बेगम बनकर सरकारी धन का दुरूपयोग किया है। मामले में पुलिस ने मोहसिना के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। महिला लंबे समय से फरार चल रही थी, जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट के समक्ष पेश करके जेल भेज दिया गया।