24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनगर समाज के लिए बड़ी खबर, ​शासनादेश के बाद अब होगा ऐसा

धनगर समाज ने किया था प्रमाण पत्र के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, अधिकारियों ने दिया आश्वासन

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Abhishek Saxena

Feb 02, 2019

dhangar sc certificate

धनगर समाज के लिए बड़ी खबर, ​शासनादेश के बाद अब होगा ऐसा

एटा। अपने हक की लड़ाई लड़ रहे धनगर समाज द्वारा पिछले कई सालों से प्रदर्शन किया जा रहा है। विगत दिनों धनगर समाज के लोगों ने प्रमाण पत्रों की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन धर्मेद्र सिंह ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि शासनादेश प्राप्त हो चुका है और सभी अधिकारियों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं कि प्रमाण पत्र बनाए जाएं। अगर कोई अधिकारी उदासीनता दिखाएगा, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


शासनादेश जारी होने के बाद बनेंगे प्रमाणपत्र
धनगर समाज के लोगों का कहना है कि विगत 24 जनवरी को शासनादेश जारी होने के बावजूद भी अधिकारी प्रमाण पत्र नहीं बना रहे हैं। जबकि शासनादेश में स्पष्ट रूप से प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश हैं। गौरतलब है कि जलेसर में धनगर समाज का महा सम्मेलन आयोजित होने के बाद जब यह बात फैली कि शासनादेश जारी हो चुका है और चुनाव से पहले प्रमाण पत्र निर्गत होने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदनों की झड़ी लग गई। लेकिन तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी आगे की कार्रवाई नहीं कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें अभी तक शासनादेश की कापी नहीं मिली है।

प्रमाणपत्र नहीं बनेंगे तो होगी कार्रवाई
प्रांतीय धनगर महासभा के जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह धनगर का कहना है कि शासनदेश जारी होने के बाद भी प्रमाणपत्र नहीं बन रहे हैं। एडीएम ने आश्वासन दिया है कि शासनादेश सभी एसडीएम को भेजा जा रहा है और अब प्रमाण पत्र बनने में कोई बाधा नहीं आएगी।