
एटा। दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभी रोजाना एक न एक अबला को मौत के घाट उतार रहे हैं। ताजा मामला एटा के थाना रिजोर के गांव फफोतू का है। दहेज लोभी ससुरालियों ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की नगदी की मांग पूरी न होने पर 22 वर्षीय युवती शारदा की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया।
ससुरालीजन कर रहे थे दहेज की मांग
मृतका के परिजनों के मुताबिक शारदा की शादी तीन वर्ष पूर्व गांव फफोतू में सामर्थ्य अनुसार दहेज देकर हुई थी। इसके बाद ससुरालीजन लगातार दहेज की मांग कर् रहे थे। मांग पूरी न होने पर शारदा की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया। सूचना पाकर परिवारीजन मौके पर पहुंचे। ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि हत्या के मामले को आत्म हत्या में उलझाने के लिए शव को पेड़ पर लटकाया गया है। मृतका के पिता सुधीर का आरोप है कि ससुरालीजन एक लाख रुपए और एक बाइक की मांग कर रहे थे लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह इतने रुपए का इंतजाम इतनी जल्दी कर सकें।
यह भी पढ़ें- सोरों जल्द होगा पर्यटन स्थल घोषित: सुरेश पासी
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस अभी वाहिता की मौत को संदिग्ध मान कर चल रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि विवाहिता की हत्या की गई है या आत्महत्या का मामला है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगी उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पति, देवर, जेठ सहित तीन अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ थाना रिजोर में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
24 Mar 2018 10:14 pm

बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
