26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यों के चुनावी नतीजों के बीच सीएम योगी के लिए बुरी खबर, किसानों ने किया बड़ा ऐलान

एक तरफ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आ रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के लिए भी बुरी खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Amit Sharma

Dec 11, 2018

UP CM Yogi Adityanath

राज्यों के चुनावी नतीजों के बीच सीएम योगी के लिए बुरी खबर, किसानों ने किया बड़ा ऐलान

एटा। एक तरफ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आ रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के लिए भी बुरी खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए किसानों ने समग्र विकास परिषद के बैनर तले एटा कलेक्ट्रेट के स्थित धरना स्थल पर धरना दिया। इस दौरान किसानों ने मुंडन कराकर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ करते हुए बृज ज प्रदेश की मांग की। किसानों ने कहा कि जब तक बृज प्रदेश नहीं बनेगा, तब तक किसान लगातार प्रदर्शन करते रहेगें।

क्या है मामला

एटा में किसानों ने समग्र विकास परिषद के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरना स्थल पर किसान पंचायत में चर्चा करते हुए कहा कि पिछले चार माह से किसानों द्वारा निरन्तर चरण बद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के जन्मदिन 06 अक्टूबर को चार दिन तक चली किसान हुंकार महापंचायत, 12 नवम्बर को ***** जाम किया उसके बाद भी कई बार आंदोलन किया गया। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से बार-बार दिए जा रहे झूठे आश्वासन से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। किसान प्रतिनिधि मंडल ने 29 नवम्बर को निष्क्रिय अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने एवं तहसीलदार, एसडीएम किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान जिलाधिकारी एटा को सम्बोधित मांग पत्र भी सौंपा गया।