
नवजात बेटी को पिता ने बेचा
एटा के मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है। पिता ने जुड़वा बच्चा पैदा होने पर बेटी को बेचने का फैसला लिया। पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची तो पूरा मामला सामने आया। बाप ने गरीबी के चलते बेटी को पालने में असमर्थता जताई।
पिता ने कहा, "साहब, पत्नी को दूध नहीं बन रहा। तीन बच्चे पहले से हैं, इस बार दो और हो गए। इनको पालने के लिए पैसे नहीं हैं। बेटी भूख से मर जाती, इसलिए मजबूरी में बेच रहा हूं।"
आइए जानते हैं कि बेटी को बेचने वाले मजबूर पिता की कहानी
गया के जगन्नाथपुरी गांव का युवक एटा में मजदूरी करता है। फिलहात विद्युत निगम के एक निर्माण कार्य में काम कर रहा है। मंगलवार को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। वह उसे लेकर एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचा। यहां रात 12 बजे उसकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। 'एक बेटी और एक बेटा'।
जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद युवक साथ गए लोगों से पालन-पोषण की मजबूरी बताने लगा। यह बात वहां मौजूद एक दलाल महिला ने सुन ली। दलाल महिना ने युवक को पैसों का लालच देकर बच्ची को बेचने पर राजी कर लिया। साथ ही शहर के जगन्नाथपुरी के एक परिवार को इसकी सूचना दी, जिसके घर तीन पुत्र हैं। वह एक पुत्री चाह रहे थे। फोन पर डील होने के बाद परिवार बुधवार की सुबह बच्ची को लेने पहुंच गया। युवक को पांच हजार रुपये दिया और बच्ची को लेकर जाने लगा।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बच्ची को ले जाने से रोका
मामले की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को लग गई। स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें रोक लिया। स्टाफ ने चिकित्सकों व प्रशासनिक अधिकारियों को बुला लिया।
जब पिता से बच्ची को बेचने का कारण पूछा गया तो उसकी आखें भर आईं। बच्ची के पिता ने बताया, 'गरीबी से परेशान हूं। मजदूरी करके जैसे-तैसे घर का खर्चा चला रहा हूं। इसी बीच पत्नी गर्भवती हो गई। सोचा कि अन्य तीन की तरह एक और बच्चा पल जाएगा।
प्रसव के लिए जब मेडिकल कॉलेज लेकर आया तब पता चला कि गर्भ में एक नहीं दो बच्च पल रहे हैं। खुशी के साथ ही मेरी चिंता बढ़ गई।'
पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया
युवक ने बताया, "प्रसव के बाद पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। एक बेटी और एक बेटा। इस पर मैं बच्ची की जिम्मेदारी को संभाल पाने में खुद को असहज और असमर्थ महसूस करने लगा। समझ नहीं आ रहा था कि कैसे सभी बच्चों को पालूंग।
इसी दौरान एक अंजान महिला ने बच्ची को गोद देने की राय दे डाली। कहा कि बच्ची भी अच्छी तरह पल जाएगी और तुम्हें भी कुछ फायदा मिल जाएगा। इससे दूसरे बच्चे की परवरिश में मदद मिलेगी। पांच हजार रुपये में बच्ची का सौदा तय कर महिला ने शहर के ही एक परिवार को बुला लिया।"
कॉलेज प्रशासन बोला- दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक पाराशर ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। जांच करा रहे हैं। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
23 Feb 2023 12:09 pm
Published on:
23 Feb 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
