
बेटियां अपने पिता को अपना सुपर हीरो मानती है। बेटियों को ऐसा लगता है कि अगर उसका पिता उसके साथ है तो कोई भी उसके साथ गलत नहीं कर सकता लेकिन यूपी के एटा से एक ऐसी खबर आई है, जिसने इस विश्वास को तार-तार कर दिया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
घटना कोतवाली नगर के मोहल्ला पीपल अड्डा क्षेत्र की है। पीड़िता ने अपने पिता पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उसने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके पिता और मां के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान गुस्से में उसके पिता अपना मोबाइल घर छोड़कर बाहर चले गए। मां ने पिता का फोन देखना शुरू किया तो उसमें पिता-बेटी की अश्लील फोटो मिली। यह देखकर उसकी मां ने उसे ससुराल से बुलाकर पूछताछ की। इसपर उसने मां को सारी सच्चाई बताई।
बेटी के साथ किया दुष्कर्म
मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने उसे हत्या की धमकी दी थी। इसलिए अब तक वह सबकुछ सहती रही। अब मां ने हिम्मत दी तो वह थाने आई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने शादी से पहले भी उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो सका। शादी के बाद उसने उसे डरा-धमकाकर अपनी मनवा ली। इसके बाद पिता ने उसका घर उजाड़ने की धमकी देकर कई बार रेप किया।
हत्या करने की दी धमकी
पीड़िता का कहना है कि पिता हर बार धमकी देता था कि किसी को भी इस मामले की जानकारी दी तो उसके पति समेत उसे जान से मार देगा। इसलिए अब तक वह चुप रही। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
Published on:
06 Jun 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
