एटा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने के बाद भी दलित और शोषित लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात के कासगंज रोड कसेटी गांव का सामने आया है। जहां फर्जी बैनामा कराया है। ये जमीन कासगंज रोड कसैटी गांव से दुल्हापुर रोड के किनारे पर स्थिति है।
एसएसपी से की शिकायत
कसैटी के रहने वाले अक्षय कुमार पुत्र राम सिंह द्वारा एसएसपी एटा को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उसकी जमीन पर मनोज कुमार शर्मा द्वारा छल पूर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम बैनामा करा लिया। जब इसका विरोध किया तो मनोज ने धमकी दी। प्रार्थी ने मामले में न्याय की गुहार लगाई है।