
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार सुबह हुए हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है।थाना बागवाला क्षेत्र में ट्रक से टकराने के बाद कार में किस तरह आग लगी, ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है। आग की लपटों में घिरे परिवार के पांच सदस्य जिंदा जल गए, वहीं परिवार के बेटी जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।
यहां हुआ हादसा
ये हादसा थाना बागवाला क्षेत्र के हिम्मतपुर स्थित ईंट भट्टे के पास हुआ। कार सवार लोग छटपटाते रहे। जब तक मदद हो पाती, तब तक पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त नयागांव क्षेत्र के ग्राम तमरौरा निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में की है। बताया गया है कि सुनील के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। मृतक पांचवेंं व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल मृतक सुनील की बेटी वर्षा को आगरा रेफर किया गया है।
Published on:
23 Nov 2019 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
