25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, पांच लोग जले जिंदा

आग की लपटों में घिरे परिवार के पांच सदस्य जिंदा जल गए, वहीं परिवार के बेटी जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

एटा

image

Dhirendra yadav

Nov 23, 2019

vlcsnap-2019-11-23-10h10m23s103.png

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार सुबह हुए हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है।थाना बागवाला क्षेत्र में ट्रक से टकराने के बाद कार में किस तरह आग लगी, ये वीडियो में साफ देखा जा सकता है। आग की लपटों में घिरे परिवार के पांच सदस्य जिंदा जल गए, वहीं परिवार के बेटी जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

यहां हुआ हादसा
ये हादसा थाना बागवाला क्षेत्र के हिम्मतपुर स्थित ईंट भट्टे के पास हुआ। कार सवार लोग छटपटाते रहे। जब तक मदद हो पाती, तब तक पांच लोगों की मृत्‍यु हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त नयागांव क्षेत्र के ग्राम तमरौरा निवासी 35 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में की है। बताया गया है कि सुनील के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। मृतक पांचवेंं व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल मृतक सुनील की बेटी वर्षा को आगरा रेफर किया गया है।