एटा। थाना मिरहची के नगला चोहिया गांव में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
रंजिशन की गई हत्या
सभी हत्यारोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मनीराम (21) की गांव के ही दूसरे पक्ष रोहन सिंह और मुन्ना लाल से डेढ़ वर्ष पूर्व डम्बर सिंह हत्याकांड को लेकर रंजिश चली आ रही है। मृतक के भाई जंगाली उर्फ पूरन पर डेढ़ वर्ष पूर्व चार अगस्त 2016 को डम्बर सिंह की हत्या का आरोप लगा था, जिसमें जंगाली 19 महीने तक जेल रहकर जमानत पर बाहर आया। तभी से जंगाली और मनीराम के परिवार से आरोपी अपने पिता डम्बर सिंह की हत्या का बदला लेना चाहते थे।
आरोपी फरार
कल जब मनीराम खेतों में पानी लगाने गया था तो रोहन सिंह और मुन्ना लाल ने पूरी प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी। पहले तो सिर में गोली मारी फिर सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किया। सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव खेतों में देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को मौके से बरामद कर लिया है और शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।