
एटा। एटा में दहेज (Dowry) के दानवों ने एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। ससुरालीजनों ने शादी के महज 45 दिन बाद ही महिला को जिंदा जला दिया और फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाया
पूरा मामला जनपद एटा के थाना जैथरा कोतवाली के गांव उदयपुरा का है। कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के ग्राम रहटा यूसुफनगर निवासी नेकराम ने बताया कि उसने अपनी 19 वर्षीय बेटी सोनी की शादी डेढ़ माह पूर्व जैथरा क्षेत्र के ग्राम उदयपुरा निवासी अभिलाख सिंह के साथ की थी। शादी के दौरान उसके दामाद और उसके भाइयों ने दहेज की मांग नहीं की थी। फिर भी उसने काफी दान दहेज दिया था। शादी के बाद ससुरालीजनों द्वारा दहेज में बाइक, जंजीर और अंगूठी की मांग को लेकर सोनी का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। मंगलवार रात 9 बजे मारपीट के बाद अभिलाख सिंह ने अपने तीन भाइयों की मदद से मिट्टी का तेल छिड़ककर सोनी को आग लगा दी। जब वह परिजनों समेत उदयपुरा पहुंचा तो लाश घर के आंगन में पड़ी हुई थी।
क्या कहा पुलिस ने
अलीगंज सीओ अजय भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर हमारे एसओ थाना जैथरा मौके पर पहुंचे। देखा कि मृतका 70- 80 प्रतिशत जली हुई थी, जिसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के परिजनों की तहरीर पर अरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसओ जैथरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर अभिलाख सिंह, उसके भाई सुखवीर, हेम सिंह तथा श्याम सिंह के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
25 Jul 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
