25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब: पाकिस्तानी महिला यूपी में बन गई ग्राम प्रधान, खुलासा होते ही दिया पद से इस्तीफा

Highlights - जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिए महिला के खिलाफ एफआईआर के आदेश - 35 वर्ष पहले निकाह कर भारत आई थी महिला - कई बार आवेदन के बाद भी नहीं मिली नागरिकता

2 min read
Google source verification

एटा

image

lokesh verma

Dec 31, 2020

women.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
एटा. यूपी (UP) के एटा (Etah) जिले के एक गांव में एक 65 वर्षीय पाकिस्तानी महिला (Pakistani Woman) को ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) बनाने का मामला सामने आया है। एक ग्रामीण ने 10 दिसंबर को महिला को पाकिस्तानी (Pakistan) बताते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) से शिकायत की तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्राम प्रधान बनी पाकिस्तानी महिला ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अब मामले के तूल पकड़ने के बाद डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत सचिव को उक्त महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें- 10वीं के छात्र की क्लास में गोली मारकर हत्या, स्कूल बैग में पिस्टल लेकर आया था सहपाठी

दरअसल, मामला एटा जिले के गांव गुदाऊ का है। बताया जा रहा है कि मूलरूप से कराची पाकिस्तान निवासी बानो बेगम का निकाह 35 वर्ष पहले गुदाऊ निवासी अख्तर अली के साथ हुआ था। बानो बेगम निकाह के बाद से ही लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रही है। कई बार आवेदन करने के बाद भी उसे अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है। इसके बावजूद बानो बेगम ने 2015 में हुए पंचायत चुनाव का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज करते हुए पंचायत सदस्य बन गई थी। वहीं इसी वर्ष 9 जनवरी 2020 को ग्राम प्रधान शहनाज बेगम का देहांत हो गया और राजनीतिक समीकरणों के कारण बानो बेगम बानो को सदस्यों ने कार्यवाहक प्रधान चुन लिया गया।

आरोप सही पाए जाने के बाद एफआईआर के आदेश

बानो बेगम के ग्राम प्रधान बनने के बाद 10 दिसंबर को एक ग्रामीण कुवैदान खान ने डीपीआरओ से उनके पाकिस्तानी नागरिक होने की शिकायत की। डीपीआरओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से महिला ग्राम प्रधान की जांच कराई। जैसे ही अपने खिलाफ शिकायत की जानकारी मिली तो बानो बेगम ने प्रधान के पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया। पुलिस की जांच में ग्रामीण कुवैदान के आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को बानो बेगम के खिलाफ ग्राम पंचायत सचिव को एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं।

मदद करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान शहनाज बेगम के निधन के बाद एक संचालन समिति बनाई गई थी, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव ने बानो बेगम को बतौर अध्यक्ष पेश किया था। इसके बाद उस ग्राम पंचायत सचिव को भी ग्राम पंचायत क्षेत्र से हटाया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, गुदाऊ की कार्यवाहक प्रधान बनाई गई पाकिस्तानी नागरिक बानो बेगम के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं। उसके नाम पर भारतीय दस्तावेज बनवाने में मदद करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- हिंदू-मुस्लिम नहीं, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर लड़ेगे आगामी विस चुनाव : ओम प्रकाश राजभर