
soan papdi
एटा। दीपावली के मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा था। जानकारी के मुताबिक प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में 13 खाद्य पदार्थों के नमूने फेल हुए हैं। इनमें से पतंजलि की सोनपापड़ी भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीपावली के मौके पर वली मोहम्मद चौराहा स्थित नवलकिशोर गुप्ता से सरसों के तेल, जीटी रोड स्थित सत्यभान सिंह डेरी का घी, राजा का रामपुर स्थित पीयूष सिंह की दुकान से पतंजलि सोनपापड़ी, श्याम बिहार कालोनी में उपेंद्र सिंह का पेड़ा, सोनपापड़ी और नन्नूमल चौराहा के शैलेंद्र कुमार की दुकान से सॉस के नमूने लिए गए थे, जो जांच में फेल हुए हैं। वहीं जलेसर के आगरा रोड संदीप सिंघल का सरसों का तेल, पंकज कुमार गंजडुंडवारा रोड का दूध, राम सिंह का दूध, कसैटी के चंद्रपाल से नमकीन जौली ब्रांड, आरए प्रोसेसर्स कासगंज रोड चिकोरी पाउडर, जेपी स्वीट जैथरा का पनीर का नमूना सबस्टैंडर्ड घोषित किया है। सिलामई निवासी गजेंद्र सिंह के दूध में डिटर्जेंट पाउडर की मिलावट पाई गई। फिलहाल विभाग ने विक्रेताओं को नोटिस जारी किए हैं।
Published on:
01 Feb 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
