Video: ढोल-नगाड़े के साथ नाचते हुए निकली किन्नर निशा की बारात, शादी की 3 मिनट का वीडियो वायरल
Etah News: यूपी के एटा जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर की शादी हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किन्नर दुल्हन के कपड़ों में तैयार कुर्सी पर बैठी है। और उसके आसपास कुछ और किन्नर हैं, जो उनके साथ फोटो खिंचवा रही है। वीडियो में आगे दुल्हन की तरह सजी किन्नर माथे पर थाल लिए घर से बाहर की ओर निकलते दिख रही है। दुल्हन किन्नर के आगे कुछ ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं और बाराती आगे नाचते भी दिख रहे हैं।