
goli mari
एटा। उत्तरप्रदेश में पुरानी रंजिशों को लेकर हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला थाना अलीगंज क्षेत्र के मितौलिया गाँव का है जहाँ एक वियक्ति को अपनी दोस्ती के चलते अपनी जान गवानी पड़ी और अपने मित्र सोनपाल की मदद करना उसे भारी पड़ गया, दोस्त के 3 दुश्मनों ने ही मृतक अमिनेश को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है, वही पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित पिता की तहरीर पर 3 नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर तीनों नामजद आरोपियों को जल्द जेल भेंजकर कार्यवाही की बात कही है।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के मितौलिया गाँव का है जहाँ एक गाँव में दोस्ती की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पुरानी रंजिश को लेकर दोस्त की मदद करने से खफा दबंगों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जहॉं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। समूचे मितौलिया गांव में पसरे मातम के बीच हर शख्श की जुबां पर शायद एक ही सवाल है कि क्या दोस्ती की यही कीमत है।
दोस्ती की पेश की मिसाल
दरअसल मितौलिया गांव का हर वाशिंदा अवनेश और सोनपाल की दोस्ती की दुहाई देता नहीं थकता था, लेकिन करीब 10 दिन पूर्व सोनपाल की गांव के ही दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के किशन लाल, सतीश और श्रीकृष्ण से पुराने विवाद के चलते कहा-सुनी हो गयी थी। विवाद के बाद दबंगों से मिल रही लगातार धमकी के बाद सोनपाल ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थानें में मामला दर्ज कराया था और अवनेश दोस्ती की खातिर हर पल सोनपाल के साथ दीवार बनकर खड़ा था जो इन तीनों दबंगों को नागवार गुजर रहा था।
रास्ते में मार दी गोली
यही वजह थी कि जब कल गांव में भागवत कथा के पश्चात प्रसाद की पूड़ियां लेकर अवनेश अपने दोस्त सोनपाल के घर जा रहा था तभी दबंगों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर मौके से फरार हो गये। गंभीर रुप से घायल अवनेश को परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल लाये जहॉं चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा के लिए रेफर कर दिया जहॉं उपचार के लिए आगरा ले जाते समय अवनेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुरानी रंजिश को लेकर उठाया कदम
गाँव मितौलिया मे पुरानी रंजिश को लेकर तीन नामजद आरोपियों ने एक व्यक्ति सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि वह उसके दुश्मन का दोस्त था। मृतक दोस्त अवनेश अपने गाँव के ही दोस्त सोनपाल से यारी होने के कारण यहां आता था। जिसको लेकर दोस्त के दुश्मनों ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित पिता रामेंद्र सिंह की तहरीर पर तीनों नामजद आरोपियों किशनलाल,सतीश और श्री कृष्ण के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराकर आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजने की बात कही है।
Published on:
10 Jun 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allएटा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
