24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा में दलित बालक को फ्रूटी पिलाकर कुकर्म और हत्या

दुष्कर्मी ने पहले बालक के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया फिर उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।

2 min read
Google source verification

एटा

image

Bhanu Pratap Singh

May 21, 2018

rape

rape

एटा। शहर में फिर से शर्मसार करने वाली दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। इस बार निशाने पर 8 वर्ष का दलित बालक आया है। दुष्कर्मी ने पहले बालक के साथ अप्राकृतिक सेक्स किया फिर उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने नामजद आरोपी को पॉक्सो के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया है।

हत्या करके शव पेड़ पर लटकाया

यह वारदात निधौलीकलां कोतवाली क्षेत्र के गाँव फतेहपुर खालसा की है। गाँव निवासी सत्यदेव पुत्र रतिराम ने पुलिस को दी तहरीर में गाँव के ही देवेन्द्र पुत्र श्यामलाल पर अपने 8 वर्षीय पुत्र शिवम के साथ दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाया है। रविवार दोपहर को आरोपी देवेन्द्र गाँव के ही मुन्ना पुत्र ओमवीर की मदद से बालक शिवम को गाँव के ही जगदीश पुत्र डालचंद्र के खेत पर ले गया। वहां उसने शिवम के साथ पहले कुकर्म किया। भेद खुल न जाए, इस डर से शिवम की हत्या कर दी। घटना से पल्ला छुड़ाने के उद्देश्य से आरोपियों ने शिवम के शव को खेत में स्थित शीशम के पेड़ से लटका दिया।

10 रुपए की फ्रूटी के लालच ने दी मौत

शिवम को नहीं पता था कि देवेन्द्र द्वारा दिलाई जा रही 10 रुपए की फ्रूटी उसकी जान ले लेगी। शिवम की हत्या से पहले आरोपी देवेन्द्र ने उसे गाँव के राजेश पुत्र करणपाल की दुकान से फ्रूटी दिलाई। फ्रूटी दिलवाने के बाद देवेन्द्र उसे घटनास्थल पर ले गया। खेत में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक मैथुन किया तथा इस डर की वजह से कि बच्चा अपने घर कह न दे, उसे मारकर शीशम के पेड़ पर लटका दिया।

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की सूचना पर एटा एसपी अखिलेश चौरसिया मय पुलिसबल के घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने एसपी के दिशानिर्देश पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद गाँव में पुलिस तैनात कर दी गयी है।

एटा में नही रुक पा रही दुष्कर्म व हत्या की घटनाएं

उन्नाव व कठुआ रेप केस की घटनाओं के बाद एटा में दरिंदगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पिछले महीने जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो मासूम बालिकाओं के साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटनाएं घटित हुईं। इन दोनों घटनाओं में आरोपियों ने बालिकाओं की हत्या की थी। इन घटनाओं से जनपदभर के लोगों में गुस्सा व भय व्याप्त हो गया। इंसाफ के लिए स्कूली बच्चियां सड़कों पर उतर आई थीं।