21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा

जिन गुडों की छाती पर चढ़ने की बात कहती थीं मायावती, आज उन्हीं के साथ मिल गईं: अर्चना पाण्डेय

एटा में ब्राह्मण समाज के होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं उत्तर प्रदेश की खनन, मद्य निषेध और आबकारी राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय।

Google source verification

एटा

image

suchita mishra

Mar 12, 2018

एटा। जिले में ब्राह्मण समाज के होली मिलन कार्यक्रम में प्रदेश की खनन, मद्य निषेध और आबकारी राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने शिरकत की। इस दौरान होली मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ब्राह्मण समाज के लोगों को मंच से संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि ब्राह्मण जातिवादी नहीं होता। ब्राह्मण जातिवादी होता तो क्षत्रिय कुल में जन्मे राम व यदुवंश में जन्मे श्री कृष्ण का चरणामृत नहीं लेता। ब्राह्मण जाति नहीं बल्कि एक विचार, संस्कार और एक सोच है। वही मीडिया की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को ऊचाईयां देने का काम अगर किसी ने किया है तो वो मीडिया है।

मीडिया का धन्यवाद देते हुए राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय ने लोगों को संबोधित किया। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि फूलपुर उपचुनाव की जीत को लेकर वे आश्वस्त हैं। बीएसपी पार्टी की टांग खिंचाई करते हुए कहा कि वे लोग कहते थे कि चढ़ गुंडो की छाती पर, मुहर लगेगी हाथी पर। आज वो स्वयं उन गुंडों के साथ मिल गई हैं। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर उनका कहना था कि 2019 में हम पहले से भी ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतेंगे और केंद्र में फिर से सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मायावती जी हो सकता है कि स्वार्थवश गेस्ट हाउस कांड की पीड़ा को भूल सकती हों लेकिन गांवों में रहने वाले हरिजनों के साथ पिछली सरकारों ने जो गुंडई की है, उनके खेतों पर कब्जा किया है, उनके साथ जो बदसलूकी की है, उसे गांव का हरिजन भूल नहीं सकता।