11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा में पांच पीएसी जवान समेत मिले आठ कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे मंगलवार को दोपहर बाद सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी से संक्रमित लोगों की जो रिपोर्ट मिली उसमें पांच पीएसी के जवान सहित 8 लोग शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Corona

Corona

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे मंगलवार को दोपहर बाद सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी से संक्रमित लोगों की जो रिपोर्ट मिली उसमें पांच पीएसी के जवान सहित 8 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही 6 संक्रमित ठीक होकर घरों को पहुंचा दिए गए हैं। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 220 हो गई है जबकि 100 लोग स्वस्थ हो गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर ने बताया कि डा. विनोद कुमार शर्मा को पीएसी बटालियन भेजा गया था। जहां पर 7 जून को प्रशिक्षण के लिए फतेहगढ़ से आये दो तथा मथुरा, आगरा व कन्नौज से आया एक-एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे पूर्व भी दो अन्य जवान संक्रमित पाये जाने पर बटालियन को सील कराके सैनिटाइज कराया गया है।

टीम के जगदीश बाबू ने बताया कि उन्होंने ड्रीमलैंड कालोनी व करमगंज से एक-एक संक्रमित को ले जाकर कोविड-19 हॉस्पीटल नारायण कालेज के हास्टल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। एक व्यक्ति महानेपुर का संक्रमित पाया गया है।

आइसोलेशन वार्ड नारायण कालेज के प्रभारी चिकित्सक सतेन्द्र यादव का कहना है कि शासन के निर्देश का पालन करते हुए मंगलवार को छह संक्रमित जो ठीक हो गए थे उनको घरों को भेज दिया गया है। उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकाॅल के अनुसार नया केस न आने के कारण, रामनगर थाना फ्रेंड्स कालोनी, ग्राम हरिहरपुरा, जगन्नाथपुर चैबिया तथा कांशीराम कालोनी सिविललाइन के हाॅटस्पाॅट समाप्त कर दिए गए हैं।

डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसएस भदौरिया एवं कोरोना प्रभारी डा. पीके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल के कलेक्शन सेंटर से 67 नमूने जांच के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय सैफई भेजे गये हैं।

मंगलवार की शाम हुई बरसात से मैनपुरी अंडर पास में पानी भर गया, जिसमें कोरोना मरीज को सैफई ले जा रही एंबुलेंस फंस गई। जिससे मरीज को उतार कर दूसरी एंबुलेंस से डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल वापस भेजा गया।