27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे में हुई बस और ट्रैक्टर की टक्कर, सात घायल

दिन में हल्की धूप से राहत मिलती है, तो वहीं शाम होते-होते ठंड बढ़ जाती है। कोहरे से एक्सीडेंट की घटनाएं बहुत हो रही हैं।

2 min read
Google source verification
accident

इटावा. दिन में हल्की धूप से राहत मिलती है, तो वहीं शाम होते-होते ठंड बढ़ जाती है। कोहरे के असर से एक्सीडेंट की घटनाएं बहुत हो रही हैं। कुछ ऐसा ही आलम शहर में देखने को मिला जब हाईवे और दूसरे मार्गों पर वाहन भिड़ गए। घने कोहरे की वजह से रास्ता साफ नहीं था। रास्ता न सूझने से वाहन असंतुलित होकर खड्ड में गिरने की पांच घटनाओं में सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस तरह हुआ हादसा

इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पिलखर के सामने नेशनल हाईवे पर कंटेनर और लोअर के टकरा जाने से लोडर में सवार कुलदीप पुत्र कल्लू , सह निवासी नगला शकूरपुर थाना नारखी जिला फिरोजाबाद और उनके साथी अशोक कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी अनंतराम घायल हो गए।

बस और ट्रैक्टर की हुई टक्कर तो हो गया एक्सीडेंट

दूसरी घटना भी कुछ इसी तरह की थी। इसी थाना क्षेत्र के भरथना रोड पर महानेपुर के पास हुई। इसमें बस और ट्रैक्टर की टक्कर पर सवार जितेंद्र और उनके बेटे शोभाराम निवासी प्रहलादपुर थाना बसरेहर, देवेंद्र और उनके बेटे शिवपाल निवासी दतावली थाना फ्रेंड्स कॉलोनी घायल हो गए। तीसरी घटना इसी थाना के नगला दुजी के पास हुई। इसमें बाइक सवार अजय पाल पुत्र मलखान ¨सह निवासी अलियापुर थाना बकेवर की बाइक खड्ड में जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

चौथी दुर्घटना का ये है हाल

चौथी दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईदगाह चौराहे के पास हुई। कार की टक्कर से साइकिल सवार राजेश कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी छिपैटी थाना कोतवाली घायल घायल हो गए। पांचवीं दुर्घटना बलरई थाना अंतर्गत जसवंतनगर और बलरई मार्ग पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने घने कोहरे में टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसको गंभीर हालत में बलरई थानाध्यक्ष रमाकांत दुबे ने अस्पताल पहुंचाया।