इटावा. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार शाम सैफई गॉव में उस खिलाड़ी से मिले जिसने चंद दिन पहले ही लंदन में ‘दिव्यांग वर्ल्ड सीरिज’ जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में अहम भूमिका अदा की थी। अवनीश कुमार नाम के इस दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी ने भारत को दिव्यांग वर्ल्ड सीरीज जिताने में अहम योगदान अदा किया था । इसी परिपेक्ष में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई में अवनीश कुमार का उत्साहवर्धन करने उसके घर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव इस मौके पर नहीं आए साथ, सपाईयों में हलचल तेज
अखिलेश ने की मुलाकात-
मुलाकात के दरम्यान उन्होंने अवनीश कुमार से जानना और समझना चाहा कि लंदन, जहाँ से वह वर्ल्ड सीरीज जीतकर आए हैं, और इंडिया में क्या अंतर है। इस पर अवनीश ने लंदन के बारे में विस्तार से अखिलेश यादव के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जानकारी दी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने दिव्यांग किक्रेट खिलाडी अवनीश कुमार की हौसला अफजाई की। उनका कहना है कि ऐसे खिलाडियों का मान सम्मान होना चाहिए ताकि वो बेहतर प्रदर्शन कर सके। शारीरिक तौर पर अक्षम होने के बावजूद अवनीश में प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है जिसका नतीजा यह निकला की सैफई को अवनीश के जरिये एक नई उपलब्धि हासिल हो गई।
माता-पिता से भी की मुलाकात-
अखिलेश यादव ने वीरेंद्र के पिता और माँ ललित देवी से भी बात करके कहा कि आपके बेटे की वजह से सैफई का नाम रोशन हो रहा है। इससे अच्छे से क्रिकेट खेलने में लगाएं। अखिलेश यादव ने कहा कि सैफई में एक क्रिकेट स्पर्धा जल्द ही वह कराएंगे। इस मौके पर मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव, संतोष यादव, डॉ अक्षय यादव आदि मौजूद रहे।