26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा की आशा शुक्ला बनी डा.बी.आर.अबेंडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति

पदभार ग्रहण करने के बाद छात्रों के हित में काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
etawah

इटावा की आशा शुक्ला बनी डा.बी.आर.अबेंडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की कुलपति

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर में पली-बढ़ीं आशा शुक्ला को मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डाक्टर बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू इंदौर का कुलपति नियुक्त किया है। आशा की इस उपलब्धि पर इटावा में खुशी का माहौल है।
असल मे आशा बकेवर कस्बे के दिवंगत आनंद स्वरूप मिश्रा की बेटी है। इटावा का बकेवर एक समय कुख्यात डाकुओ के प्रभाव का बडा केंद्र रहा है लेकिन इसके बावजूद बकेवर का शैक्षणिक योगदान अपने आप मे अदितीय माना जाना है।
प्रोफेसर आशा शुक्ला जनता कालेज बकेवर के पूर्व सेक्रेटरी दिवंगत आनंद स्वरूप मिश्रा की पुत्री व वर्तमान सेक्रेटरी अरविंद मिश्रा की छोटी बहन हैं। आशा शुक्ला ने 12वीं तक बकेवर में व स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद में की। आशा शुक्ला बरकत उल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में महिला अध्ययन विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में तैनात थीं। वह भोपाल (मध्य प्रदेश) में महिलाओं के उत्थान से जुड़े कई कार्यक्रमों में भागीदारी करती आ रही हैं।
आशा शुक्ला बताती है कि पदभार ग्रहण करने के बाद छात्रों के हित में काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। यूनिवर्सिटी में नये विषयों और नये शोध के लिए हमेशा कोशिश करेंगी, साथ ही उन्होंने कहा कि उनका प्रयास यूनिवर्सिटी को उच्च स्तर पर ले जाने का रहेगा।
प्रो. आशा शुक्ला को महू विश्वविद्यालय की कुलपति बाये जाने पर नगर व क्षेत्र के लोगों देवेश चंद्र त्रिपाठी, छुनू ददा, चेयरमेन बकेवर विनोद दोहरे, चेयरमैन लखना डॉ समीर प्रकाश त्रिपाठी, प्राचार्य जनता कालेज बकेवर डॉ एम पी यादव, डा. ए के पांडेय, डा. एस एन राम, डा. डीएन सिंह, डा. मनोज यादव, डा. अभिषेक प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य गण डा.के.के.दीक्षित,डा.सीताराम त्रिपाठी, प्रबन्धक नित्यानंद महाविद्यालय लखना सौरभ प्रकाश त्रिपाठी, अम्बरीष ऋषीश्वर, के.एन.दुबे, सुमित नारायण दुबे, प्रधानाचार्य भारत सिंह, आदि ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए बकेवर के लिये उपलब्धि बताया।