
Vande bharat
इटावा. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पाता और अछल्दा रेलवे स्टेशन के बीच वाराणसी से नयी दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों के गुस्से का शिकार हो गई। असल में वंदेभारत एक्सप्रेस एक अन्य ट्रेन पर हो रहे पथराव की चपेट में आ गयी जिससे उसके ड्राइवर की मुख्य खिड़की सहित कुछ अन्य खिड़कियों को भारी नुकसान पहुंचा। उत्तर रेलेवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अछल्दा में साथ वाली लाइन से गुजर रही डिब्रूगढ़ राजधानी से एक मवेशी कुचल गया और इससे नाराज लोगों ने उस पर पथराव किया जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसकी चपेट में आ गई।
इन कोचेस के शीशे हुए क्षतिग्रस्त-
अधिकारी ने बताया कि पत्थर के टुकड़े ड्राइवर की विंडस्क्रीन और कोच संख्या सी4, सी6, सी7, सी8 और सी13 के बाहरी शीशे और सी12 के दो शीशे के पैनलों पर जा लगे और इससे वे काफी क्षति हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन में मौजूद तकनीकी कर्मचारियों ने क्षति का आंकलन किया और पाया कि ट्रेन अपनी आगे की यात्रा के लिए बिल्कुल ठीक है। उन्होंने बताया कि ऐसे में ट्रेन ने अपने गंतव्य के लिए सामान्य गति से यात्रा जारी रखी। ट्रेन नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर पांच मिनट पर पहुंच गई।
6 बार हो चुका है पथराव-
17 फरवरी से अधिकारिक रूप से शुरू हुई देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस फिलहाल कौतूहल का विषय बनी हुई है। 160 से दो सौ किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम वंदेभारत एक्सप्रेस का ट्रायल 29 दिसम्बर को 130 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हुआ था। हालांकि मुख्य संरक्षा आयुक्त ने ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की हरी झंडी दे दी है, लेकिन पहले दिन यह ट्रेन 130 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पास हुई। वंदे भारत एक्सप्रेस पर दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर अब तक 6 बार पथराव हो चुका है जिससे ट्रेन को खासा नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
Published on:
24 Feb 2019 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
