
Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil उत्तर प्रदेश के इटावा में वंदे भारत ट्रेन सांड़ से टकरा गई। जिससे इंजन का प्रेशर पाइप टूट गया और गाड़ी खड़ी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने प्रेशर पाइप को ठीक किया। इस दौरान लगभग 2 घंटे से ज्यादा ट्रेन खड़ी रही। यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। यह ट्रेन बनारस से लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ होते हुए आनंद विहार जा रही थी। घटना कानपुर इटावा के बीच स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के पास की है। इसके पहले भी भरथना रेलवे स्टेशन के पास इंजन खराब होने के कारण खड़ी हो गई थी। दूसरा इंजन भेज कर वंदे भारत को आगे रवाना किया गया था।
Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil अयोध्या से लखनऊ, कानपुर होते हुए आनंद विहार जा रही वंदे भारत बृहस्पतिवार की शाम 6:40 पर खुली थी। अभी यह गाड़ी भरथना रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी की सांड़ से टकरा गई। जिससे इंजन का प्रेशर पाइप फट गया और गाड़ी खड़ी हो गई। ट्रेन स्टाफ ने प्रेशर पाइप को ठीक करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इटावा से तकनीकी स्टाफ भेजा गया। इसके बाद प्रेशर पाइप ठीक करके गाड़ी को आगे रवाना किया गया।
Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil लेकिन वंदे भारत के यात्रियों के लिए आज का दिन ठीक नहीं था। करीब 10 किलोमीटर गाड़ी चली ही थी कि इकदिल रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर ट्रेन खड़ी हो गई। तब तक रात के 10 बज चुके थे। तकनीकी स्टाफ ने एक बार फिर गाड़ी में आई कमी को दूर किया और आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना की गई।
Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil इस दौरान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाल दिया। उत्तर मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि वंदे भारत में आई कमी को दूर करके गाड़ी आगे के लिए रवाना कर दी गई। इस दौरान गाड़ी करीब 2 घंटे से अधिक लेट हो गई। 9:33 पर अलीगढ़ पहुंचने वाली वंदे भारत रात 11:45 पर पहुंची। जबकि इसके आनंद विहार पहुंचने का समय 11:40 था। यह ट्रेन 1:06 पर पहुंची।
Published on:
04 Oct 2024 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
