18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या से दिल्ली जा रही वंदे भारत पहले भरथना और फिर इकदिल स्टेशन पर खड़ी हुई, मचा हड़कंप

Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil अयोध्या से लखनऊ, कानपुर होते हुए आनंद विहार जा रही वंदे भारत के यात्रियों के लिए रात कुछ ठीक नहीं रही। 11:40 पर पहुंचने वाली ट्रेन 1:06 पर आनंद विहार पहुंची। इस दौरान वंदे भारत पहले भरथना और फिर इकदिल रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई।

2 min read
Google source verification
भरथना रेलवे स्टेशन पर खड़ी वंदे भारत

Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil उत्तर प्रदेश के इटावा में वंदे भारत ट्रेन सांड़ से टकरा गई। जिससे इंजन का प्रेशर पाइप टूट गया और गाड़ी खड़ी हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तकनीकी टीम ने प्रेशर पाइप को ठीक किया। इस दौरान लगभग 2 घंटे से ज्यादा ट्रेन खड़ी रही। यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। यह ट्रेन बनारस से लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ होते हुए आनंद विहार जा रही थी। घटना कानपुर इटावा के बीच स्थित भरथना रेलवे स्टेशन के पास की है। इसके पहले भी भरथना रेलवे स्टेशन के पास इंजन खराब होने के कारण खड़ी हो गई थी। दूसरा इंजन भेज कर वंदे भारत को आगे रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें: आईएमडी मौसम पूर्वानुमान: उत्तर भारत में अब ताबड़तोड़ आएगा पश्चिमी विक्षोभ, इन इलाकों में होगी बारिश

Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil अयोध्या से लखनऊ, कानपुर होते हुए आनंद विहार जा रही वंदे भारत बृहस्पतिवार की शाम 6:40 पर खुली थी। अभी यह गाड़ी भरथना रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी की सांड़ से टकरा गई। जिससे इंजन का प्रेशर पाइप फट गया और गाड़ी खड़ी हो गई। ट्रेन स्टाफ ने प्रेशर पाइप को ठीक करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। इटावा से तकनीकी स्टाफ भेजा गया। इसके बाद प्रेशर पाइप ठीक करके गाड़ी को आगे रवाना किया गया।

इकदिल में फिर खड़ी हुई वंदे भारत

Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil लेकिन वंदे भारत के यात्रियों के लिए आज का दिन ठीक नहीं था। करीब 10 किलोमीटर गाड़ी चली ही थी कि इकदिल रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर ट्रेन खड़ी हो गई। तब तक रात के 10 बज चुके थे। तकनीकी स्टाफ ने एक बार फिर गाड़ी में आई कमी को दूर किया और आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना की गई।

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

Ayodhya to Delhi Vande Bharat stopped at Bharthana and Ikdil इस दौरान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाल दिया। उत्तर मध्य रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि वंदे भारत में आई कमी को दूर करके गाड़ी आगे के लिए रवाना कर दी गई। इस दौरान गाड़ी करीब 2 घंटे से अधिक लेट हो गई। 9:33 पर अलीगढ़ पहुंचने वाली वंदे भारत रात 11:45 पर पहुंची। जबकि इसके आनंद विहार पहुंचने का समय 11:40 था। यह ट्रेन 1:06 पर पहुंची।