Bhagwatacharya beating update इटावा में भागवताचार्यों की पिटाई के बाद हो रहे घटनाक्रम पर पुलिस सोशल मीडिया पर भी निगरानी कर रही है। इधर वायरल वीडियो पर पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Bhagwatacharya beating update इटावा में कथावाचक की पिटाई के मामले में पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। पैर में नाक रगड़वाने वाली महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा महिला का वीडियो वायरल होने के बाद किया गया है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी ने एसएसपी से शिकायत की थी। इसके बाद महिला पर संगत धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त थाने पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कदम उठा रही है। जिनके ऊपर रासुका लगाने की संभावना है। इस संबंध में डीआईजी ने पुलिस को निर्देश दिये हैं।
उत्तर प्रदेश के इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादरपुर गांव में 22 जून से भागवत कथा आयोजित की गई थी। जिसमें भागवताचार्य की पिटाई और बाल काटने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में अखिलेश यादव ने यादव भागवताचार्यों को लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया था। इसके बाद बवाल करने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो को आधार बनाते हुए एसएसपी इटावा से मुलाकात की और रेनू तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। वायरल वीडियो में रेनू तिवारी यादव और बहन बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एसएसपी के निर्देश पर बकेवर थाना में रेनू तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 299, 352 और आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इटावा पुलिस ने बताया कि इस मामले में विवेचना की जा रही है। रेनू तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो एआई जेनरेटेड वीडियो है। जिसे वायरल किया जा रहा है।
इधर हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है। डीआईजी हरिश्चंद्र ने इस संबंध में इटावा पुलिस को निर्देश दिया है कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब तक 20 नामजद और सौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है अब तक कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।