28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा में बीजेपी ने दी सपा को मात, ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में राधा देवी ने प्रमिला यादव को हराया

इटावा के चकरनगर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव में बीजेपी ने सपा को हरा दिया है। बीजेपी प्रत्याशी राधा देवी ने सपा प्रत्याशी प्रमिला यादव को 6 वोट से हरा दिया। यहां पर दो बार से सपा का कब्जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

इटावा

image

Anand Shukla

Oct 29, 2022

radha_devi.png

इटावा जिले के चकरनगर ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। बीजेपी प्रत्याशी राधा देवी ने सपा प्रत्याशी प्रमिला यादव को हराया। सभी 44 बीडीसी ने वोट डाले। जिसमें राधा देवी को 44 वोट मिले और प्रमिला यादव को 17 वोट मिलें। वहीं 4 वोट निरस्त कर दिए गए।

चकरनगर ब्लाक प्रमुख का उपचुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया। शुक्रवार देर शाम बीजेपी प्रत्याशी राधा देवी को ब्लाक प्रमुख का प्रमाणपत्र दिया गया। वोटिंग के दौरान जिलाधिकारी और एसपी सुरक्षा बलों के साथ मौजूद थे। जहां पर वोटिंग हो रही थी वहां से करीब 1 किमी दूर तक कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था।

सपा प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर लगाए आरोप

सपा समर्थित प्रमिला यादव को उपचुनाव में हार मिलने के बाद कहा कि जिला प्रशासन ने बईमानी की है। प्रशासन ने मत पेटियों को बदलकर बीजेपी को चुनाव जिताया है। प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। इसलिए अधिकारी लोग उनकी ही बात को सुन रहे हैं।

ब्लॉक की दुर्दशा सुरधारने के लिए काम करूंगी: राधा देवी

बीजेपी प्रत्याशी राधा देवी ने चुनाव जीतने के बाद मीडिया से कहा कि हम ब्लॉक की दुर्दशा सुरधारने के लिए काम करूंगी। चकरनगर ब्लॉक पर पहले भ्रष्ट्राचार और दादागिरी होती थी। अभी तक कोई विकास नहीं हुआ है। हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए विकास करवाएंगे। सभी लोगों ने मिलकर हमें यह चुनाव जिताया है।

चकरनगर ब्लॉक में भ्रष्टाचार का बोलबाला था: सांसद रामशंकर कठेरिया

इटावा लोकसभा के बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि चकरनगर ब्लॉक में सपा ब्ल़ॉक प्रमुख सुनीता देवी ने कई घोटाले की है। यहां पर विकास का कोई कार्य नहीं हुआ हैं। भ्रष्टाचार का बोलबोला था। जिसकी वजह से सभी मेंबर ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे तब उहें इस्तीफा देना पड़ा। चकरनगर ब्लॉक में बीजेपी ने जीत दर्ज की है।