
Body building
इटावा. इटावा महोत्सव में पहली बार आयोजित बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका दर्शकों ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ पड़े। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह, एसपी सिटी रामयश सिंह, एसपी क्राइम महेश अत्री, एसडीएम सदर सिद्धार्थ एवं भाजपा नेता मनीष यादव पतरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने कहा कि ऐसे शो ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए, ताकि युवाओं में क्रेज बढ़े। कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न जगहों से आए बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बॉडी बिल्डरों ने फिल्मी गानों की धुन पर अपने एप्स, ट्राईशेप एवं आकर्षित करने बाले पोस दिखाए। कार्यक्रम के संयोजक सीओ सिटी वैभव पांडे एवं सह संयोजक संकट मोचन बाला जी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष यादव पतरे ने कहा कि आज के समय में बेहतर स्वास्थ्य के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है। इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डाक्टर ब्रजवीर यादव, राहुल यादव, रवि यादव एवं मनु आदि लोग उपस्थित रहे।
बाड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मिस्टर यूपी में 6 एवं मिस्टर इटावा में 12 बाडी बिल्डरों ने भाग लिया। जिसमें मिस्टर इटावा में मोहम्मद जफर को प्रथम स्थान पर चुना गया। वहीं 65 से 80 किलो तक में प्रथम स्थान पर अनुरोध अरोरा एवं दूसरे स्थान पर रोहित यादव रहे। मिस्टर यूपी में मोहम्मद वसीम, मुरादाबाद के इरशाद, अक्षय कुमार, नदीम, मुहम्मद नईम एवं कलीम ने भाग लिया। वहीं मिस्टर इटावा में 50 किलो से 60 किलो तक 12 लोगों ने भाग लिया। जिसमें सैफ मोहम्मद, पवन प्रताप, रविकांत, पीयूष शर्मा, रजत शर्मा, मनीष, आफताब जफर मोहम्मद एवं आमिर मोहम्मद आदि शामिल हैं।
प्रतियोगिता में मोहम्मद जफर को प्रथम स्थान पर चुना गया। इसी तरह 65 से 80 किलो तक में 7 लोगों ने भाग लिया, जिसमें अनुरोध अरोरा प्रथम स्थान पर एवं रोहित यादव दूसरे स्थान पर रहे। जज की भूमिका दिल्ली से आए इकरार एवं नूर मोहम्मद ने निभाई।
Published on:
21 Dec 2018 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
