
File Photo of New Dadari Rail Project
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने आज यहॉ क्लोन स्पेशल के दो हिस्सो मे बंटने की पुष्टि करते हुए बताया कि 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल यात्री रेलगाडी सराय भूपत जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के बीच दो हिस्सो मे बंट गई । इस वाक्ये के बाद रेलवे विभाग की तकनीकी टीमो को युद्वस्तर पर काम पर लगाया गया जिसके बाद क्लोन स्पेशल को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है ।
उन्होने बताया कि रेलविभाग क्लोन एक्सप्रेस के दो हिस्सो मे बंटने के वाक्ये को लेकर जांच की प्रकिया अपनाने जा रही है इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है ।
आज तडके सुबह तीन बजकर 14 मिनट पर सराय भूपत रेलवे स्टेशन से क्लोन एक्सप्रेस के पार होते ही 3 बजकर 18 मिनट पर रेलगाडी दो हिस्सो मे बंट गई । ईजन करीब दो सौ मीटर आगे चला गया जब कि अन्य कोच पीछे रह गये । तीन बजकर 18 मिनट से लेकर 5 बजकर 37 मिनट पर रेलवे के विभिन्न स्तर के अधिकारियो ने क्लोन एक्सप्रेस को जोड कर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया ।
इससे पहले रेलगाडी के दो हिस्सो मे बंटने की सूचना मिलने पर रेलवे अफसरों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन ओवर हेड इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद करके पीछे आ रही ट्रेनों को रोका ताकि ट्रैक पर छूटे कोचों से टक्कर न हो । उनकी इस सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के समय कोच में सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे।
बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के दो कोच के बीच की कपलिंग खुलने से ज्यादातर कोच पीछे छूट गए और कुछ कोच इंजन से जुड़े हुए आगे निकल गए। हादसा होते ही चालक और गार्ड ने तत्काल रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। इसपर कंट्रोल को सूचित किया गया, हादसे की जानकारी मिलते ही अफरा तफरी मच गई। इतना भी समय नहीं था पीछे के स्टेशनों सूचित करके आने वाली ट्रेनों को रोका जा सके। यह भी नहीं पता था कि कौन सी ट्रेन पीछे आ रही है। इसपर सूझबूझ का परिचय देते हुए आनन फानन ओएचई की सप्लाइ बंद कर दी गई, जिससे पीछे आ रही ट्रेनें रुक गईं। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रेन में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे और कोच में झटका लगने पर रुकने का अहसास होते ही कुछ यात्री जाग गए। उन्हें ट्रेन दो भागों में बंटने की जानकारी हुई तो भयभीत हो गए । ओवर हेड इलेक्ट्रिक सप्लाइ बंद होने से ट्रैक पर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। करीब 200 मीटर से अधिक आगे पहुंची ट्रेन को वापस पीछे की ओर लिया गया और छूटे हुए कोच से जोड़ गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अप लाइन पर सुपरफास्ट सहित मालगाड़ी ट्रेनों को सराय भूपत इटावा इकदिल रेलवे स्टेशन पर रोका गया। एक घंटे बाद अप ट्रैक चालू हो सका । इस दौरान हमसफर एक्सप्रेस,महाबोधी एक्सप्रेस और पूर्वा एक्सप्रेस विलंबित हुई है । जिनको इटावा और आसपास के रेलवे स्टेशनो पर रोका गया। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी गजेंद्र पाल,सहायक इंस्पेक्टर मुकेश विश्वकर्मा समेत राजकीय रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये । जिन्होने सुरक्षात्मक तौर पर अपनी अपनी डयूटी निभाई ।
Published on:
13 Jul 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
