
जानवरों में भी कोरोना, हैदराबाद के बाद इटावा सफारी की शेरनी में मिला कोरोना का संक्रमण
इटावा. कोरोना वायरस (Corona Virus) इंसानों के साथ-साथ अब जानवरों के लिए घातक साबित हो रहा है। वायरस का कहर मनुष्य के साथ-साथ जानवरों में भी फैल रहा है। हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में आठ एशियाई शेर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इटावा लायन सफारी (Etawah Lion Safari) में शेरनियों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। लायन सफारी से जांच के लिए 14 शेर व शेरनियों के सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे। जांच में जेनिफर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि गौरी की रिपोर्ट संदिग्ध है। बाकी 12 की रिपोर्ट निगेटिव है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (Indian Veterinary Research Institute) ने इसकी पुष्टि की है। इटावा लायन सफारी में संक्रमण की खबर के बाद शेरों के बाड़े और विचरण करने वाले स्थानों को सैनिटाइज कराने का विचार किया गया है। वहीं, संक्रमित शेरों को अलग-अलग वार्ड में भर्ती किया गया है। पशु चिकित्सक लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।
सफारी में शेरों और शेरनियों का इलाज कराने के लिए एक पुराने डॉक्टर से लगातार जेनिफर के बारे पशुचिकित्सक चर्ची कर रहे हैं। जेनिफर और गौरी सफारी अस्पताल में अलग-अलग भर्ती हैं। उन्हें एहतिहात के तौर पर पहले से ही उबला मांस दिया जा रहा है। अब उनके हाव-भाव की निगरानी भी की जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों सफारी के कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें घरों में आइसोलेट कर दिया गया था। शेरों में संक्रमण फैलने की आशंका के चलते सफारी में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जानवरों के पास जाने वाले को पीपीई किट पहनकर ही जाने दिया जा रहा है। उनके खाने में भी सतर्कता बरती जा रही है।
Published on:
07 May 2021 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
