
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में चिप्स के पैकेट में निकले खिलौने ने एक मासूम की जान ले ली। मासूम ने पिता से ट्रिक्स खाने की जिद की। पिता ने बच्चे को क्रैक्स का पैकेट दिलवाया और अपने काम पर चला गया। बच्चे ने पैकेट खोलकर क्रैक्स खाया और उसी पैकेट में निकली रबर की छोटी सी बॉल मासूम के गले में अटक गई। इसके बाद मासूम छटपटाने लग गया। ये देखने के बाद उसकी मां अपने बच्चे के पास आई। मां कुछ समझ पाती इससे पहले बच्चे की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।
ये पूरा मामला इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद सराय का है। यहां के निवासी तस्लीम के लड़के उस्मान के गले में बॉल फंसने से मौत हो गई। मासूम क्रैकर्स खाते-खाते पैकेट का बॉल भी खा गया, जिसके बाद वह बॉल बच्चे की सांस नली में जाकर अटक गई। इस घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया और परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तस्लीम के दो बेटों में उस्मान बड़ा था और एक बेटा अभी डेढ़ साल का ही है।
बुधवार रात करीब 9 बजे मासूम उस्मान को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। ये देखने के बाद वहां मौजूद सबकी आंखें नम हो गईं। उस्मान की मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना लोगों को ये सबक दे गया कि बड़ों को कुछ भी दिलाने से पहले सावधानी रखें। फ्री में किसी चीज को पाने की लालसा किसी के मौत का कारण बन सकती है।
Updated on:
05 Dec 2024 11:28 am
Published on:
05 Dec 2024 10:42 am

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
