31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिप्स के पैकेट में निकली ये चीज बनी बच्चे की मौत का कारण, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में चिप्स के पैकेट से निकली गिफ्ट बच्चे की मौत का कारण बन गई। इस घटना के बाद से पूरे घर में कोहराम मच गया। बुधवार की रात बच्चे को कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

2 min read
Google source verification

इटावा

image

Swati Tiwari

Dec 05, 2024

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में चिप्स के पैकेट में निकले खिलौने ने एक मासूम की जान ले ली। मासूम ने पिता से ट्रिक्स खाने की जिद की। पिता ने बच्चे को क्रैक्स का पैकेट दिलवाया और अपने काम पर चला गया। बच्चे ने पैकेट खोलकर क्रैक्स खाया और उसी पैकेट में निकली रबर की छोटी सी बॉल मासूम के गले में अटक गई। इसके बाद मासूम छटपटाने लग गया। ये देखने के बाद उसकी मां अपने बच्चे के पास आई। मां कुछ समझ पाती इससे पहले बच्चे की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।

चिप्स में निकली ये चीज बनी मौत का कारण

ये पूरा मामला इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद सराय का है। यहां के निवासी तस्लीम के लड़के उस्मान के गले में बॉल फंसने से मौत हो गई। मासूम क्रैकर्स खाते-खाते पैकेट का बॉल भी खा गया, जिसके बाद वह बॉल बच्चे की सांस नली में जाकर अटक गई। इस घटना के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया और परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। तस्लीम के दो बेटों में उस्मान बड़ा था और एक बेटा अभी डेढ़ साल का ही है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी देने के बहाने महिला से जंगल में गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

माता-पिता का रो-रोकर हुआ बुरा हाल 

बुधवार रात करीब 9 बजे मासूम उस्मान को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। ये देखने के बाद वहां मौजूद सबकी आंखें नम हो गईं। उस्मान की मां और पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना लोगों को ये सबक दे गया कि बड़ों को कुछ भी दिलाने से पहले सावधानी रखें। फ्री में किसी चीज को पाने की लालसा किसी के मौत का कारण बन सकती है। 

Story Loader