8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटावा

नहर में तैरता मिला हाथ पैर बंधे हुए युवक का शव

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना फ्रेंड्स कालोनी के अंतर्गत दतावली नहर पुल पर के पास एक अनजान युवक का शव नहर किनारे तैरता बरामद किया गया।

Google source verification

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना फ्रेंड्स कालोनी के अंतर्गत दतावली नहर पुल पर के पास एक अनजान युवक का शव नहर किनारे तैरता बरामद किया गया। युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। जिस तरह से युवक के दोनों हाथ व पैर रस्सी से बांधे हुए पाये गये हैं। उससे उसकी हत्या कर नहर में फेंके जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।

इटावा के एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि जिस युवक का शव नहर से मिला है उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास है। उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसका नाम पिंकू है जो कि शिकोहाबाद का रहने वाला है। कुछ दिन पूर्व ही शिकोहाबाद के थाने में इस युवक की गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। एसपी सिटी ने शव को देखकर हत्या का अंदेशा जताया है।