
पोस्टमार्टम हाउस में लगी भीड़
उत्तर प्रदेश के इटावा में नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आवासीय कैंपस स्थित आवास में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पारिवारिक जनों से बातचीत की। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या करने की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दे दी गई है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला सैफई मेडिकल कॉलेज स्थित आवासीय कैंपस का है।
सैफई मेडिकल कॉलेज में कार्यरत 35 वर्षीय नर्स रूपाली पत्नी नीरज कुमार का शव विश्वविद्यालय के आवासीय कैंपस में मिला। घटना पुराने कैंपस के कमरा नंबर 305 की है। घटना के समय घर में मृतका के पति, सास, ससुर भी मौजूद थे। परिजनों से घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसएसपी इटावा ने बताया
एसपी इटावा संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका की बेटी ने पापा मम्मी के बीच झगड़ा होने की जानकारी दी है। बताया जाता है इसके बाद रूपाली ने आत्महत्या कर ली। मृतका के घर वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आधुनिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Sept 2023 10:48 pm

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
