
Etawah News: यूपी में पलटी दिल्ली पुलिस की गाड़ी, दो दारोगा सहित 5 पुलिसकर्मी घायल
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि गिरफ्तार आरोपी सुरक्षित बच गए। स्पेशल स्टाफ टीम दोनों आरोपियों को गोंडा से गिरफ्तार करके वापस लौट रही थी। तभी रास्ते में ये घटना हो गई।
हादसे में घायल हुए लोग
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में पहली टीम में सब-इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार थे। हादसे में उनके अलावा कांस्टेबल सनी, हेड कांस्टेबल राजेश, घायल हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर अशोक एवं हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ को आंशिक चोट आई।तभी पीछे से दूसरी टीम में हेड कांस्टेबल अंकुर चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे एवं प्रभारी निरीक्षक सैफई यशवंत सिंह, पीजीआई चौकी इंचार्ज ध्यानेंद्र प्रताप सिंह भी इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में पहुंच गए हैं।
स्थानीय पुलिस ने की मदद
स्थानीय पुलिस एवं UPEIDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के कर्मचारियों ने सभी घायल पुलिस कर्मियों को उत्तर प्रदेश के आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन मशीन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटाकर ट्रैफिक को सामान्य कराया गया।
Published on:
25 May 2023 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
