28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंपल यादव के लिए रेलवे स्टेशन से हुई थी नारेबाजी, रेलवे का बड़ा अधिकारी सस्पेंड

इटावा रेलवे स्टेशन से डिंपल यादव के लिए नारेबाजी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। रेलवे ने एक बड़े अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

इटावा

image

Harsh Pandey

Nov 30, 2022

Dimple Yadav Etawabh

इटावा रेलवे स्टेशन पर लोगों की तरफ से डिंपल यादव के पक्ष में नारे लगाने के मामले में कार्रवाई हुई है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार हैं।

रेलवे स्टेशन से ऐसे लगा डिंपल के पक्ष में नारा
सपा समर्थकों के एक समूह ने इटावा रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कक्ष में प्रवेश किया और डिंपल यादव के पक्ष में नारे लगाने के लिए पब्लिक अनोउसमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया।

उन्होंने मतदाताओं से 5 दिसंबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। याद दिला दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात वाणिज्य खंड के वरिष्ठ अधिकारी मानस मुंडा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही घटना के संबंध में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।