
इटावा रेलवे स्टेशन पर लोगों की तरफ से डिंपल यादव के पक्ष में नारे लगाने के मामले में कार्रवाई हुई है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार हैं।
रेलवे स्टेशन से ऐसे लगा डिंपल के पक्ष में नारा
सपा समर्थकों के एक समूह ने इटावा रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कक्ष में प्रवेश किया और डिंपल यादव के पक्ष में नारे लगाने के लिए पब्लिक अनोउसमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया।
उन्होंने मतदाताओं से 5 दिसंबर को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। याद दिला दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात वाणिज्य खंड के वरिष्ठ अधिकारी मानस मुंडा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही घटना के संबंध में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Updated on:
30 Nov 2022 12:46 am
Published on:
30 Nov 2022 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
