
Etawah news: एक लड़की के लिए लड़कों का ग्रुप आपस में भिड़े, अब पुलिस कर रही तलाश
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक लड़की के लिए युवकों का दो गुट आपस में भिड़ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, गाली गलौज के साथ जाति ***** शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। एनसीआर में मामला दर्ज कर वीडियो में दिख रहे युवकों के खिलाफ करवाई की बात की जा रही है। एसएसपी ने इस संबंध में जानकारी दी।
घटना इकदिल थाना क्षेत्र के गुलियात मोहल्ले का है। दीपक ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया है कि मोहल्ले के ही लड़कों ने उसके साथ मारपीट की गाली गलौज के साथ जाति ***** शब्दों का भी इस्तेमाल किया। उसके घर में पत्थर भी फेंक गए। किसी प्रकार भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई।
एसएसपी इटावा ने बताया
एसएसपी इटावा संजय कुमार ने बताया कि एक लड़की के कारण लड़कों का ग्रुप लड़ाई कर रहा है। घटना इकदिल थाना क्षेत्र की है। घटना एनसीआर में दर्ज कर ली गई है। निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। किसी लड़की को लेकर युवक आपस में लड़ाई कर रहे हैं। मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
21 Sept 2023 09:08 pm

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
