
इटावा जिले में कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी का 2 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वह घर के बाहर बने गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में नाली का पानी जमा था। इस वजह से बच्चे की डूबकर मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह की है।
बच्चे की मौत से दुखी कॉन्स्टेबल सोनू बच्चे के शाव के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गया। उसने कहा कि अधिकारियों से लगातार छुट्टी मांग रहा था, उसे छुट्टी नहीं मिली। जिसकी वजह से आज ये हादसा हुआ है।
अधिकारियों से मांगी थी छुट्टी
सिपाही ने कहा कि पत्नी के ऑपरेशन के लिए अधिकारियों से छुट्टी मांगी थी। मगर उन्होंने छुट्टी नहीं दी। ऐसे में बच्चे की मौत के जिम्मेदार एसपी हैं। ऑफिस के सामने रोते-बिलखते सोनू को एसपी सिटी, सीओ सिटी ने काफी दर तक समझाया और घर भेजा।
मथुरा के रहने वाले सोनू चौधरी पुलिस लाइन में तैनात है। इटावा के एकता कॉलोनी में वह किराए पर रहते हैं। उनकी पत्नी करीब 15 दिनों से बीमार चल रही थीं। सिपाही अपने पत्नी कविता और 2 साल के बेटे हर्षित की देखभाल के लिए छुट्टी मांग रहा था। सोनू ने बताया कि उसने 7 जनवरी को छुट्टी की अर्जी दी लेकिन छुट्टी मंजूर नहीं हुई
एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने घटना के बारे में बताया, “कॉन्स्टेबल सोनू सिंह के थाना वैदपुरा में तैनात हैं। वो फिलहाल QRT पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे हैं। उनका दो साल का बेटा बुधवार को पानी के गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बेहद ही दुखद है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Published on:
11 Jan 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
