15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसील दिवसों में आने वाली शिकायतों का निस्तारण त्वरित ढंग से हर हाल में हो- डीएम

तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता से किया जाये ताकि फरियादी को महसूस हो कि जिला प्रशासन उनकी समस्या के प्रति गम्भीर है।

2 min read
Google source verification
Samadhan diwas

Samadhan diwas

इटावा. तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता से किया जाये ताकि फरियादी को महसूस हो कि जिला प्रशासन उनकी समस्या के प्रति गम्भीर है। शिकायत किसी भी स्तर पर लम्बित न रहे। यदि समस्या का निराकरण सम्भव नहीं है तो भी अपनी आख्या समय से उपलब्ध करा दें। भूमि-विवाद, अवैध कब्जा सम्बन्धित सभी शिकायतों को पुलिस/राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर ही निपटायें। शिकायतों के निराकरण की सूचना फरियादी को अवश्य दी जाए।

उक्त निर्देश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे तहसील सदर के सभागर में आयेाजित तहसील समाधान दिवस में जन शिकायतों को सुनने के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में पैमाईस, सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जाएं ताकि फारियादियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता को स्वयं देखें, अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहे, बल्कि निस्तारित की गयी शिकायत का फरियादियों के मोबाइल नम्बर से जानकारी की जाये। आज आयोजित तहसील समाधान दिवस में शबनम बेगम पत्नी सनी निवा गाड़ीपुरा ने नया राशन कार्ड बनवाये जाने, रामकिशोर पुत्र भोगीराम शाक्य नि. खडकौली ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने, राधा पत्नी श्रीकृष्ण शाक्य ने पात्र ग्रहस्थी राशन कार्डकी सूची में नाम सम्मिलित किये जाने, फूलश्री पत्नी तुलसीराम नि. देवीपुरा ने निजी भूमि पर बने मकान पर कब्जा रोके जाने, ग्राम जैतपुरा निवासी गणों ने ग्राम पंचायत ग्राम कसौगा ने ग्राम समाज की भूमि के खाता सं 51/2,82/2 से अतिक्रमण हटवाये जाने, शिवराज सिंह पुत्र अतरसिंह निवासी नगरिया ने केसीसी कार्ड बनवाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को प्रस्तुत किये जिस पर उन्होने पृष्ठांकित कर संबंधित को निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।

तहसील क्षेत्रान्तर्गत दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आये फरियादियों ने अपने-अपने 207 शिकायती पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किय गये। जिलाधिकारी महोदया ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश दिये।

तहसील समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, उप निदेशक कृषि ए.के.सिंह, जिला विकलांगजन अधिकारी प्रशान्त कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकरी डा..डी.के.शर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी आर.बी.सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य सृष्टि यादव, तहसीलदार सदर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।