30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने जताई आशंका, अतीक के बेटे की हत्या हो जाएगी

इटावा में प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि असली आरोपी को प्रयागराज पुलिस पकड़ नहीं पा रही। किसी को भी पकड़ कर मार डालने का उन पर दबाव है। फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
सपा महासचिव प्रो रामगोपाल यादव की भविष्यवाणी,  बोले अतीक के बेटे की हत्या हो जाएगी

फाइल फोटो प्रोफेसर रामगोपाल यादव

उत्तर प्रदेश के इटावा में सपा प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। बोले फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इनके खिलाफ व्यवस्था बदलने पर हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। नेता बच जाते हैं। लेकिन एनकाउंटर में शामिल पुलिस पर कार्रवाई होती है।

प्रयागराज घटना पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि असली आरोपी नहीं पकड़े जा रहे हैं। तो जो पकड़े जाएंगे उन्हें मार दिया जाएगा। ऊपर से दबाव है। अतीक के दो लड़कों को पहले दिन ही पकड़ लिया गया है। दोनों पढ़ने वाले है। उनमें से एक की एक-दो दिन में हत्या हो जाएगी, देख लेना। संविधान आदमी को जीवन जीने देने का मौलिक अधिकार देता है। किसी के जीवन को आप ले नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि अतीक की पत्नी ने हाईकोर्ट में बताया है कि मेरे दो बच्चों को पकड़ लिया गया है। अब यदि इनकाउंटर हुआ तो फर्जी होगा। पुलिस से इनकाउंटर में कोई मारा जा सकता है। लेकिन पुलिस पकड़ के एनकाउंटर करें। यह दंडनीय अपराध है।

यह भी पढ़ें: शिवपाल सिंह यादव ने बुलडोजर को लेकर बड़ा बयान दिया, बोले "इनका भी नंबर आएगा"

डबल इंजन की सरकार किसान विरोधी

डबल इंजन की सरकार जब किसान विरोधी हो तो किसानों के हित का कोई काम नहीं हो सकता। अभी तो आलू की फसल किसान खेत में जोत रहा है। कुछ दिनों के बाद गेहूं की फसल का भी यही हाल होने वाला है। उन्हें बताया कि अब दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोगों को मालूम हो गया है कि किसान हमारा बिगाड़ नहीं सकता है। इसलिए किसान बर्बाद हो जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता है।

विदेश से गेहूं आलू मंगाने में कमीशन का लाभ

किसान यदि गेहूं और आलू पैदा नहीं करेगा तो सरकार विदेश से मंगा लेंगे। विदेश से मंगाने में बहुत लाभ होता है। कमीशन मिलता है। सरकार का खेती में कोई इंटरेस्ट नहीं है। यह पार्टी कभी किसानों की पार्टी नहीं रही। दुर्भाग्य से सत्ता में आ गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा

आगामी चुनाव की तैयारियों के विषय में उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष बताएंगे, हम नहीं।

Story Loader