scriptसफारी में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, गुजरात से शेरों को लेकर रवाना हुई टीम | etawah lion safari start to open for public | Patrika News
इटावा

सफारी में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, गुजरात से शेरों को लेकर रवाना हुई टीम

इटावा सफारी को पर्यटकों के लिए खोले जाने के पहले सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।

इटावाSep 24, 2019 / 11:17 am

आकांक्षा सिंह

सफारी में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, गुजरात से शेरों को लेकर रवाना हुई टीम

सफारी में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, गुजरात से शेरों को लेकर रवाना हुई टीम

इटावा. इटावा सफारी को पर्यटकों के लिए खोले जाने के पहले सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। गुजरात से 7 शेरों को इटावा सफारी लाया जा रहा है। इन्हें लेने के लिए गई टीम गुजरात के जूनागढ़ से शेरों को लेकर सोमवार की शाम को रवाना हो गई है। यह 26 सितंबर को इटावा पहुंचेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में सफारी को खोले जाने की तैयारियां चल रही हैं। सफारी में सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी खोले जाने का प्रस्ताव पहले ही बन चुका है। सफारी में पर्यटकों को बसों के माध्यम से घुमाया जाएगा। इसके लिए बसों की व्यवस्था कर दी गई है। दो बसें सफारी पहुंच चुकी हैं। यहां वन्यजीव खुले में रहेंगे जबकि पर्यटकों को बंद गाड़ी से घुमाया जाएगा। सफारी के डायरेक्टर वीके सिंह तथा गोरखपुर जू के डायरेक्टर एमके जानू ने शेरों को लाने वाली टीम को जूनागढ़ से रवाना किया। इस मौके पर गुजरात सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे। गुजरात सरकार इन शेरों को पहले ही यूपी सरकार की निगरानी में दे चुकी है। इनमें से तीन शेरों को गोरखपुर में बन रहे चिड़ियाघर में भेजा जाएगा जबकि बाकी के शेर इटावा सफारी में ही रुकेंगे। रास्ते में यह टीम उदयपुर व जयपुर में रात्रि विश्राम करेगी। शेरों को पूरी सुरक्षा के साथ सड़क मार्ग से सफारी लाया जा रहा है। सफारी में भी शेरों को रखे जाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। सफारी में फिलहाल 6 शावक व 5 शेर-शेरनी हैं। अब इनकी संख्या में 4 का इजाफा और हो जाएगा। इस तरह से यह संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच जाएगी


आ रही है जेसिका की बेटी जेनिफर

सफारी में फिलहाल जो छह शावक हैं उन सभी को शेरनी जेसिका ने जन्म दिया है। जेसिका की वजह से ही सफारी में खुशियां आई हैं। इटावा सफारी लाए जाने से पहले जेसिका गुजरात में थी जहां इसकी बेटी जेनिफर भी है। यह जेनिफर अब पांच वर्ष की हो गई है। गुजरात से सफारी के लिए जो सात शेर-शेरनी लाए जा रहे हैं उनमें जेसिका की बेटी जेनिफर भी शामिल है। सफारी में जिन शेरों को लाया जा रहा है उनका मुख्य मकसद शेरों का कुनबा बढ़ाना है।

Home / Etawah / सफारी में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, गुजरात से शेरों को लेकर रवाना हुई टीम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो