20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता के परिजनों ने पेश की मिसाल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी, पूर्व मंत्री एडवोकेट सत्यनारायण दुबे के निधन के बाद उनके परिजनों ने पार्थिव शरीर को लाॅक डाउन के कारण सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी चिकित्सा शिक्षा के लिए दान कर एक नई मिसाल पेश की है।

2 min read
Google source verification
मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता के परिजनों ने पेश की मिसाल

मुलायम सिंह यादव के करीबी नेता के परिजनों ने पेश की मिसाल

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी, पूर्व मंत्री एडवोकेट सत्यनारायण दुबे के निधन के बाद उनके परिजनों ने पार्थिव शरीर को लाॅक डाउन के कारण सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी चिकित्सा शिक्षा के लिए दान कर एक नई मिसाल पेश की है।

सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डा.आदेश कुमार ने आज यहां बताया कि शाम 89 वर्ष की आयु में पूर्व मंत्री सत्यनारायण दुबे का निधन हो गया था। लाॅक डाउन पीरियड में उनके परिजनों ने उनके पार्थिव शरीर चिकित्सा शिक्षा के लिए दान करने का संकल्प लेकर दान किया। उनके पुत्रों प्रो.आनंद, उत्तम दुबे एडवोकेट व ललित दुबे ने सेामवार को पिता की देह सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी के चिकित्साधीक्षक डा.आदेश कुमार को सौंप दी। उन्होंने बताया कि इटावा में देहदान का यह पहला अभिनव प्रयास है।

डा.कुमार ने बताया कि सत्यनारायण दुबे की देह शारीरिक विज्ञान विभाग को सौंप दी गई है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। प्रथम वर्ष में शारीरिक विज्ञान पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाता है। साथ ही यह भी अध्ययन होगा कि उन्हें जो बीमारी थी, उसके क्या कारण रहे। उन्होंने बताया कि परिवार के इस कदम से अन्य लोगों को प्रेरणा और चिकित्सा छात्रों को पढ़ाई में मदद मिलेगी।

गाजियाबाद के एक डिग्री कालेज में कार्यरत प्रो. आनंद दुबे ने बताया कि बाबूजी कहते थे कि पार्थिव शरीर चिकित्सा शिक्षा के छात्रों के काम आए तो खुशी होगी। उनके परिवार मे खुद उन्होंने, पत्नी आभा दुबे व भाई उत्तम ने भी देहदान का संकल्प लिया है।
दिवंगत सत्यनारायण दुबे का पडोसी औरैया के अजीतमल में शिक्षा के क्षेत्र से नाता रहा है। वह जनता डिग्री कालेज, जनता इंटर कालेज सहित कई इंटर कालेजों के प्रबंधन से जुड़े थे।

मूलरूप से अजीतमल के छीथापुर गांव निवासी सत्यनारायण दुबे वर्तमान में इटावा के घटिया अजमत अली में रह रहे थे। इटावा कचहरी में साल 1957 से वकालत कर रहे थे। साल 1989 में कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था। साल 1995 में वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आए। साल 2006 में मुलायम ने उन्हें उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन का अध्यक्ष बनाया था।