18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah news: नकली सोना को असली बताने वाले उड़ीसा के आठ टप्पे बाज गिरफ्तार

इटावा में उड़ीसा टप्पे बाज गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 6 लाख 50 हजार रुपए नगद मिले हैं। सांप बिच्छू की दवा बेचने का भी काम करते हैं।

2 min read
Google source verification
Etawah news: नकली सोना को असली बताने वाले उड़ीसा के आठ टप्पे बाज गिरफ्तार

Etawah news: नकली सोना को असली बताने वाले उड़ीसा के आठ टप्पे बाज गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा में टप्पे बाजी करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। जो नकली सोने को असली बताकर लोगों को धोखा देते थे। ये सभी उड़ीसा राज्य के रहने वाले हैं। एसएसपी ने बताया कि इटावा और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को टारगेट करते थे। जिन्हें नकली सोने को असली पता कर बेच दिया करते थे। पकड़े गए अभियुक्तों में पति पत्नी भी शामिल है। जबकि स्थानीय स्तर पर सहयोग करने वाले एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। चौबिया थाना पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो घटना करने के बाद भाग रहे थे। इटावा और मैनपुरी जिले की सीमा करहल के पास मिलती है।

एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि उड़ीसा के रहने वाले 8 टप्पे बाजों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें कैलाश दास और उसकी पत्नी सुशीला, बंकटेश प्रधान, लखमी बहरा, बाबू मुंडा, ईश्वरी प्रधान, चंद्रावती, भानुमति प्रधान शामिल है। जबकि स्थानीय सहयोगी में लोडर चालक सहवीर को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी उड़ीसा के बलसेर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा के रहने वाले हैं।

एसएसपी ने बताया

पकड़े गए सभी अभियुक्त उड़ीसा से ट्रेन से टूंडला उतरे हैं। इटावा और उसके आसपास के क्षेत्रों में भोले भाले लोगों को टारगेट बनाते थे। नकली सोने को असली बताकर लोगों को ठगने का काम करते थे। जिसके चक्कर में व्यापारी अतुल यादव भी फस गया और उसके साथ 70 हजार रुपए की टप्पे बाजी हो गई।

यह भी पढ़ें: अदालत का आदेश, डीएम पर लगा भारी-भरकम जुर्माना

गिरोह के सदस्य सांप बिच्छू की दवाओं को बेचने का भी काम करते हैं बारिश के दिनों में सांप बिच्छू का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इनकी दुकानदारी भी बढ़ जाती है। मैनपुरी के करहल में उड़ीसा गैंग के सदस्यों ने कैंप लगाया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 6 लाख 50 हजार रुपए नगद, 315 बोर का एक तमंचा कई जिंदा कारतूस एक लोडर मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।