24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परदेस में इटावा की गुंजन गुप्ता ने देश का नाम रौशन, अपने टैलेंट से सिंगापुर में किया कमाल

इटावा की रहने वालीं गुंजन गुप्ता ने सिंगापुर में नाम रौशन किया है।

2 min read
Google source verification
gunjan gupta

इटावा. एक वक्त था जब देश में महिलाओं को लेकर लोगों की सोच उतनी खुली नहीं थी। लेकिन बदलते वक्त के साथ लोगों की सोच बदली। ये इसी बदली सोच का नतीजा है कि आज न सिर्फ बड़े बल्कि छोटे शहर की महिलाएं भी अपनी प्रतिभा को साबित कर रही हैं। इटावा की रहने वालीं गुंजन गुप्ता ने सिंगापुर में नाम रौशन किया है। वो माइलस्टोन मीडिया की ओर से आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल की प्रिंसेस कैटेगरी की रनरअप घोषित हुई हैं। उन्हें दूसरे स्थान पर रखा गया।

इन राउंड्स में मारी बाजी

इस प्रतियोगिता में कई राउंड हुए। इसमें टैलेंट राउंड, फिटनेस राउंड, कल्चर, रैंप वॉक, प्रश्नोत्तर राउंड किया गया। इन सभी राउंडस में गुंजन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 35 खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओँ ने हिस्सा लिया।

गुंजन की जीवनी

गुंजन गुप्ता इटावा की ही जन्मीं और पली बड़ी हैं। उनकी शिक्षा इसी शहर में हुई है। उनके पति धीरेंद्र विक्रम सिंह फैजाबाद में सिविल लाइन के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों कुआलालम्पुर मलेशिया में रहते हैं।

पिता को जाता है सारा श्रेय

गुंजन के मुताबिक इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए नामुमकिन होता अगर उनके पति और पिता ने उनका साथ न दिया होता तो। मन में हमेशा से पैशन तो था ही, लेकिन इस फील्ड में परिवार वालों का साथ बहुत मायने रखता है। उनके साथ के बिना कुछ भी संभव नहीं है।

सामाजिक कार्य से लोगों का भला

गुंजन सेक्शुअल डिस्क्रमिनेशन से जुड़े सामाजिक कार्य करती हैं। वो अपने इस नेक काम ? को जारी रखना चाहती हैं। साथ ही वो माइलस्टोन मीडिया से भी जुड़ी रहना चाहती हैं।

इस प्रतियोगिता में यूपी के तमाम शहरों से महिलाओं ने हिस्सा लिया। हालांकि गुंजन ने ये प्रतियोगिता जीती तो नहीं लेकिन दूसरे पायदान पर जरूर पहुंच गयीं। रनरअप ही सही लेकिन इन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर ये मुकाम हासिल किया।