2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah news: बकरी को बचाने ले लिए तेंदुए से ले ली टक्कर, जबड़े से बचा लाया

इटावा में बकरी चराने वाला तेंदुआ से भीड़ किया। जिसकी दो बकरियों को तेंदुआ मार चुका था। अपनी बकरियों की जान तो बचा लिया। लेकिन उसकी जान खतरे में पड़ गई। सेंचुरी रेंजर ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Etawah news: बकरी को बचाने ले लिए तेंदुए से ले ली टक्कर, जबड़े से बचा लाया

Etawah news: बकरी को बचाने ले लिए तेंदुए से ले ली टक्कर, जबड़े से बचा लाया

उत्तर प्रदेश के इटावा में तेंदुआ ने बकरियों के झुंड पर हमला बोल दिया और देखते-देखते दो की मौत हो गई। इसके पहले की और बकरियों को शिकार बनाता, बकरी चराने वाले ने तेंदुए पर हमला कर दिया। लाठी के सहारे उसने तेंदुए का सामना किया। बकरी की जान तो बच गई। लेकिन उसने अपनी जान खतरे में डाल दी। तेंदुए ने युवक पर हमला बोल दिया। उसने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। सेंचुरी रेंजर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मौके पर टीम को भेजा गया है।

घटना चकर नगर क्षेत्र की है। यहां तेंदुओं के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। जमुनापारी बकरियों का झुंड सिरसा गांव में घास चर रही थी। इसी बीच मादा तेंदुआ और उसके बच्चे ने बकरियों पर हमला बोल दिया। दोनों के हमले से एक बकरा और एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई।

तेंदुआ से भिड़ा किसान

बकरियों को चरा रहा वाणासुर उन्हें बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गया। तेंदुए की चंगुल से छूटकर बकरी मौके से भाग गई। लेकिन तेंदुए ने वाणासुर पर हमला बोल दिया। तेंदुआ के हमले से बचने के लिए बाणासुर पेड़ पर चढ़ गया और अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: रात में नहर पुलिया पर बैठे बीजेपी विधायक, लगा अधिकारियों का जमावड़ा, अधिशासी अभियंता ने गलती मानी

सेंचुरी की टीम मौके पर भेजी गई

ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ अपने बच्चों के साथ शिकार के इंतजार में जंगलों में छिपा था। जैसे ही बकरियों का झुंड मौके से निकला उसे पर हमला बोल दिया जिससे बंटी राठौर का बकरा और बंटू की बकरी की मौत हो गई। इस संबंध में सेंचुरी रेंजर हरीकिशोर ने बताया कि जानकारी मिली है। टीम को भेज कर जांच कराई जा रही है।