
इटावा सफारी पार्क में शेरनी के बच्चों का मना बर्थडे
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में शुक्रवार को जेसिका के तीन शावकों भरत, रुपा व सोना का जन्मदिन मनाया गया। तीनों को केक खिलाया गया। पहले जन्मदिन के तोहफे के रूप में इन तीनों को नया घर मिला है जिसमें इन्हे शिफ्ट भी कर दिया गया है। अभी तक यह तीनों शावक अपनी मां जेसिका के साथ रहते थे लेकिन एक वर्ष के हो जाने पर उन्हे अलग घर दे दिया गया है। सफारी में इससे पहले के तीन शावक शिम्बा, सुल्तान व बाहुबली भी अलग घरों में रह रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं।
इटावा सफारी पार्क के डायरेक्टर वी.के.सिंह के निर्देशन में इन शावकों को इनके नये घर में पहुंचाया गया और केक खिलाया गया। पिछले वर्ष 26 जून को ही शेरनी जेसिका ने चार शावकों को जन्म दिया था बाद में इनमें से एक शावक की मौत हो गई थी दो मादा और एक नर शावक पूरी तरह सेहतमंद है। जिनका जन्मदिन शुक्रवार को मनाया गया।
इस मौके पर सफारी के डिप्टी डायरेक्टर सुरेश चन्द्र राजपूत, विशेषज्ञ चिकित्सक डा. गौरव श्रीवास्तव व डा. आरपी वर्मा, रेंज आफीसर विनीत सक्सेना आदि मौजूद रहे। हालांकि शावकोंं के घर पर सिर्फ कीपरों ने जाकर शिफ्टिंग की।
Published on:
27 Jun 2020 05:33 pm

बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
