28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Etawah news: सपा नेता आज़म खान ने बीजेपी सरकार पर किया बड़ा हमला, बोले अभी मेरा नाम नहीं बदला गया

इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री आजम खान ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिसके पास जो होता है, वह उसी का इस्तेमाल करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
आज़म खान ने बीजेपी सरकार पर किया बड़ा हमला

श्रद्धांजलि देते वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान

उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने कहा कि जिसके पास होता है।‌ वह उसी का इस्तेमाल करता है। सरकार के पास ईडी सहित सारी एजेंसियां हैं। वह इसी का इस्तेमाल कर रही है। आजम खान समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सैफई आए थे। जहां उन्होंने पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि दी। ‌ इस मौके पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव सहित अन्य नेता गण मौजूद थे। आजम खान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। ‌

इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम खान ने कहा कि अपनी औलाद सबको अच्छी लगती है। ‌अपना बाप सबको अच्छा लगता है, किराए का बाप नहीं आता है। इंडिया वालों को इंडिया अच्छा लगेगा। जिन्हें इंडिया अच्छा नहीं लगेगा। उनके लिए दुनिया बहुत बड़ी है।

यह भी पढ़ें: Kannauj news: पूर्व विधायक अनिल दोहरे के निधन पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

अभी मेरा नाम नहीं बदल गया

तीन स्टेशनों के नाम बदले जाने पर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मेरा नाम नहीं बदल गया है। वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान रामगोपाल यादव के भाई अतर सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सफाई पहुंचे। जहां उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। ‌