
श्रद्धांजलि देते वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान
उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान ने कहा कि जिसके पास होता है। वह उसी का इस्तेमाल करता है। सरकार के पास ईडी सहित सारी एजेंसियां हैं। वह इसी का इस्तेमाल कर रही है। आजम खान समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सैफई आए थे। जहां उन्होंने पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव सहित अन्य नेता गण मौजूद थे। आजम खान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम खान ने कहा कि अपनी औलाद सबको अच्छी लगती है। अपना बाप सबको अच्छा लगता है, किराए का बाप नहीं आता है। इंडिया वालों को इंडिया अच्छा लगेगा। जिन्हें इंडिया अच्छा नहीं लगेगा। उनके लिए दुनिया बहुत बड़ी है।
अभी मेरा नाम नहीं बदल गया
तीन स्टेशनों के नाम बदले जाने पर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मेरा नाम नहीं बदल गया है। वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान रामगोपाल यादव के भाई अतर सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सफाई पहुंचे। जहां उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
Published on:
06 Oct 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
