
fake degree
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिला में माही कॉलेज विद्यार्थियों ने धरना देकर नारेबाजी की । वहीं कॉलेज के प्रबंधक और उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रजत त्रिपाठी चोर है नारे लगाए । इन छात्रों का कहना है कि माही कॉलेज फर्जी तरीके से चल रहा है । इस कॉलेज को बंद करवाना होगा । इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । माही कॉलेज के लगभग सैकड़ों छात्रों ने आकर मुख्यालय नारेबाजी की ।
छात्रों ने आरोप लगाया कि हमसे मनमाने तरीके से रुपए ऐंठे जा रहे है । जब हम लोगों ने यहां एडमीशन लिया तो बताया गया कि हमारा कॉलेज संत विवेकानंद विश्व विद्यालय से अटैच है, इंटरनेट पर हम लोगों को दिखाया गया ।
यह है मामला
माही कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी मानिकपुर परमधाम पृथ्वीपुर इटावा में स्थिति है । कॉलेज में मेडिकल संबंधी कोर्स जैसे बीफार्मा, डीफार्मा,एएनएम, जीएनएम आदि कोर्स कराए जाते है । कॉलेज के पास किसी प्रकार की मान्यता नहीं है । ऐसी जानकारी मुझे प्राप्त हुई । अभीतक कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रा का कोई पंजीकरण नहीं हुआ है और न ही कोई प्रमाण पत्र दिया गया । छात्रों से बहुत ज्यादा फीस ली जा रही है और छात्रों को कोई कोर्स नहीं कराया जा रहा है ।
जिसके चलते छात्र अपनी फीस वापिस लेना चाहते है । जब कॉलेज फर्जी तरीके से चल रहा वही पर कॉलेज में नए छात्रों के एडमीशन भी किए जा रहे है । कॉलेज के प्रबंधक रजत त्रपाठी और ममता त्रिपाठी है । यह लोग कॉलेज का सम्बंध स्वामी विवेकानंद यूनीवर्सिटी सागर मध्य प्रदेश से बताते है । जबकि वास्तव में विद्यालय कही से सम्बंध नहीं है ।
हजारों छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
माही कॉलेज मानिकपुर रोड़ पृथ्वीपुर इटावा में बना हुआ है । इस कॉलेज में पढ़ने वाले हजारों छात्रों से खिलवाड़ किया जा रहा है । यह कॉलेज अपने आप को स्वामी विवेकानंद यूनीवर्सिटी सागर मध्य प्रदेश से संम्बंध बताता है । जबकि सूत्रों से पता चला है कि स्वामी विवेकानंद यूनीवर्सिटी ने रजत त्रिपाठी पर मुकद्दमा कर दिया है । उस सिलसिले में रजत त्रिपाठी को जेल भेजा गया ।
वही छात्रा शालू मिश्रा ने बताया कि इस कॉलेज में डीफार्मा में एडमीशन लिया है ।मेरा एक साल की परीक्षा भी हो चुकी है । हमें अभी पता चला है । कि यह कॉलेज फर्जी तरीके से चल रहा है । मुझसे 70 हजार रुपए एक साल के लिए गए है । इस कॉलेज में एएनएम, जीएनएम, बीफार्मा, डीफार्मा आदि कोर्स कराए जाते है ।
Published on:
11 Aug 2017 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
