
Fire
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाइस ख्वाजा के अंदर सुनसान इलाके में बनी पटाखा गोदाम में जोरदार धमाके के साथ आग लग गयी जिससे यहाँ सनसनी फैल गयी। सुनसान इलाके में गोदाम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इटावा के पुलिस उपाधीक्षक एस एन वैभव पांडे ने आज यहाँ बताया कि आज दोपहर 12 बजे के आसपास धमाके के बाद आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर दमकल कर्मियों के साथ-साथ पर कोतवाली पुलिस को भी भेजा गया था। जब दमकल और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि धमाके के बाद आग लगी हुई है। दमकल कर्मी मौके पर आ चुके थे, जिन्होंने आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल रमेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाइस ख्वाजा के अंदर सुनसान इलाके में पटाखों के गोदाम में आग लग गयी। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। गोदाम शहरी क्षेत्र के बाहर सुनसान इलाके में होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक गोदाम मालिक ने शब-ए-बारात के लिए पटाखे बनवाकर इस गोदाम में रखे थे। मामले की जांच की जा रही है।
पटाखा गोदाम के मालिक जफर ने बताया कि दीपावली के समय के बचे हुए पटाखों को गोदाम में इकट्ठा करके रखा गया था। सुनसान इलाके में गोदाम होने की वजह से किसी ने गोदाम के अंदर बीड़ी या सिगरेट फेंक दी होगी, जिससे गोदाम में आग लग गयी होगी। वही स्थानीय लोगों के मुताबिक गोदाम मालिक ने शब-ए-बारात के लिए पटाखे बनवाकर भारी मात्रा में इस गोदाम में इकट्ठा करके रखे थे।
Published on:
12 Apr 2020 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
