26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक सावित्री कठेरिया से अभद्रता के आरोप में पांच को किया गया गिरफ्तार

गेंहू के खेतों में बड़े पैमाने पर लगी आग के दरम्यान गुस्साए किसानों ने नाराजगी में भर्थना इलाके की विधायक सावित्री कठेरिया से अभद्रता की

less than 1 minute read
Google source verification
etawah

विधायक सावित्री कठेरिया से अभद्रता के आरोप में पांच को किया गया गिरफ्तार

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी इलाके मे गेंहू के खेतों में बड़े पैमाने पर लगी आग के दरम्यान गुस्साए किसानों ने नाराजगी में भर्थना इलाके की विधायक सावित्री कठेरिया से अभद्रता की। मामले में पुलिस ने पांच किसानों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई से गांव वालों मे आक्रोश है। भर्थना के पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ ने बताया कि 28 अप्रैल को लवेदी इलाके के कई गांव मे बडी तादात मे आग लगी थी, जिसकी खबर मिलने के बाद इलाकाई विधायक सावित्री कठेरिया मौके पर पहुंची। लेकिन लोगों ने उनपर इस कदर नाराजगी जाहिर की कि उन्हें उल्टे पांव ही भागना पड़ा। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 147ए, 336ए, 353ए, 504ए और 506ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

1500 बीघा खेत जलकर राख

बता दें कि लवेदी इलाके में भीषण आग में क़रीब 1500 बीघा खेत मे उगी गेहूं की फसल जलकर के खाक हो गई। इसी गुस्से के चलते किसानों ने एमएलए का विरोध जताया था। एमएलए ने भरथना के एक गांव में अपनी गाड़ी पर पथराव ओर गोली चलाने की खबर देकर पुलिस कंपलेन की। विधायक के दावे को पुलिसिया जांच में यह कह कर खारिज कर दिया गया था कि गोली और पथराव की कोई घटना नहीं हुई है। सौरव यादव, प्रवीन कुमार यादव, शिवम यादव, यदुवीर सिहं यादव और मुकेश यादव को गिरफतार किया गया है।

ये भी पढ़ें:स्कूली बच्चों ने कर्मचारी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, लेटर लिखकर कहा रात में बुलाकर करता था घिनौना काम