
विधायक सावित्री कठेरिया से अभद्रता के आरोप में पांच को किया गया गिरफ्तार
इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के लवेदी इलाके मे गेंहू के खेतों में बड़े पैमाने पर लगी आग के दरम्यान गुस्साए किसानों ने नाराजगी में भर्थना इलाके की विधायक सावित्री कठेरिया से अभद्रता की। मामले में पुलिस ने पांच किसानों को गिरफतार कर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई से गांव वालों मे आक्रोश है। भर्थना के पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ ने बताया कि 28 अप्रैल को लवेदी इलाके के कई गांव मे बडी तादात मे आग लगी थी, जिसकी खबर मिलने के बाद इलाकाई विधायक सावित्री कठेरिया मौके पर पहुंची। लेकिन लोगों ने उनपर इस कदर नाराजगी जाहिर की कि उन्हें उल्टे पांव ही भागना पड़ा। गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 147ए, 336ए, 353ए, 504ए और 506ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
1500 बीघा खेत जलकर राख
बता दें कि लवेदी इलाके में भीषण आग में क़रीब 1500 बीघा खेत मे उगी गेहूं की फसल जलकर के खाक हो गई। इसी गुस्से के चलते किसानों ने एमएलए का विरोध जताया था। एमएलए ने भरथना के एक गांव में अपनी गाड़ी पर पथराव ओर गोली चलाने की खबर देकर पुलिस कंपलेन की। विधायक के दावे को पुलिसिया जांच में यह कह कर खारिज कर दिया गया था कि गोली और पथराव की कोई घटना नहीं हुई है। सौरव यादव, प्रवीन कुमार यादव, शिवम यादव, यदुवीर सिहं यादव और मुकेश यादव को गिरफतार किया गया है।
Published on:
01 May 2019 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइटावा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
